Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: नंगली मेघा में वार्ड सभा का आयोजन, 56 से अधिक लोगों ने लिया भाग

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Rajendra , Date: 18/09/2025 04:00:03 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Rajendra ,
  • Date:
  • 18/09/2025 04:00:03 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: ग्राम पंचायत  नंगली मेघा क़े वार्ड नम्बर 2  में वार्ड  पंच व ग्रामीणों  , स्कूल के  बच्चों ने मिलकर वार्ड सभा का आयोजन किया। वार्ड पंच रवि की अध्यकता में हुई सभा में वार्ड क़े लगभग 

विस्तार

राजस्थान: ग्राम पंचायत  नंगली मेघा क़े वार्ड नम्बर 2  में वार्ड  पंच व ग्रामीणों  , स्कूल के  बच्चों ने मिलकर वार्ड सभा का आयोजन किया। वार्ड पंच रवि की अध्यकता में हुई सभा में वार्ड क़े लगभग  56 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। इब्तिदा संस्था से फैडरेशन सपोर्ट ऑर्डिनेटर बर्फीना ने बताया की पंचायती राज क़ानून क़े तहत ग्राम सभा से पहले वार्ड सभाओं आयोजन होना चाहिए, जिससे  समस्त वार्ड की समस्याओं क़े प्रस्ताव सभी की सहमति से तैयारी होकर (GPDP) की ग्राम सभा में शामिल क़र सरकार क़े पास भेजा जा सकें व समस्याओ का समाधान हो सकें, क़ानून क़े साल में  चार बार ग्राम सभाओं का आयोजन होना चाहिए, 

जैसे मजदूर दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गाँधी जयंती व गणतंत्र दिवस. इसी तरह साल में दो बार वार्ड सभाओं का आयोजन होना चाहिए, जिसकी अध्यक्षता वार्ड पंच करते हैं।  वार्ड सभा में सामुदायिक मुद्दों क़े  6 प्रस्ताव तैयार किए गए, पानी, नाली, सड़क, आंगनवाड़ी आदि। फील्ड कॉर्डिनेटर कमलेश ने आजीविका के बारे मे जानकारी दी, इस अवसर पर संघर्ष महिला मंच से सुरेश , मोहन व नानकराम,  2 नम्बर वार्ड क़े पूर्व वार्ड पंच सीमा, लाजो, चिरंजी, हीरालाल, अंतरचंद, रामसरुप, अधिकार सखी  राधा, आंगनबाड़े कार्यकर्ता गुड्डी,  मीना, बीरबती,  अनीता,  सुमित्रा,  भागवती,  राधा,आदि उपस्थित रहें।