Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: पानी की मांग वीडियो पोस्ट करने पर युवक पर प्राणघातक हमला, कांग्रेस ने विरोध रैली निकाली

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Bharat Bunkar , Date: 18/09/2025 02:01:35 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Bharat Bunkar ,
  • Date:
  • 18/09/2025 02:01:35 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: पानी की मांग के सामान्य रूप से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने से खफा लोगों ने रविवार सायकाल कपासन के युवक पर प्राणघातक हमला किया।जिसका उपचार उदयपुर

विस्तार

राजस्थान: पानी की मांग के सामान्य रूप से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने से खफा लोगों ने रविवार सायकाल कपासन के युवक पर प्राणघातक हमला किया।जिसका उपचार उदयपुर में चल रहा हे।नगर कांग्रेस कमेटी कपासन के आव्हान पर उक्त घटनाक्रम के विरोध में आज नगर के सुनारिया मंदिर से पाच बत्ती चौराहा तक विशाल आक्रोश रैली निकाली गई।नगर के सुनारिया मंदिर से आक्रोश रैली प्रारंभ होकर बोहरवाड़ी, कल्याण राज्य मंदिर,पिपली बाजार, लोडकिया चौक,कुम्हार मोहल्ला,संतोषी माता मंदिर,बस स्टैंड,श्रीराम मार्केट होते हुए पाच बत्ती चौराहे पर पहुंची। पाच बत्ती चौराहे पर पुलिस प्रशासन एवं सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई।इस दौरान नगर के लोगों ने हमला करने वाले को तुरंत गिरफ्तार करने और साजिश के पीछे शामिल लोगों का पर्दाफाश करने की मांग की।रविवार साय नगर पालिका कपासन क्षेत्र की उप नगरीय बस्ती भूपाल खेड़ा के एक युवक पर स्कार्पियो में आए कुछ बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया। कुछ दिन पहले इस युवक ने राजेश्वर सरोवरं पानी भरवाने की मांग को लेकर वीडियो बनाया था। 

उप नगरीय बस्ती भूपाल खेड़ा के सूरज मल माली पर बुधवार शाम को स्कॉर्पियो में सवार कुछ लोगों ने हमला कर दिया। सूरज मल सिंहपुर स्थित मोनो मार्क फैक्ट्री में काम करता है। वह फैक्ट्री से बाइक पर घर लौट रहा था।पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांकरिया और गोराजी के निंबाहेड़ा गांव के बीच एक स्कॉर्पियो ने उसे रोका। गाड़ी से उतरे लोगों ने लाठी और सरियों से उस पर हमला कर दिया। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। घायल सूरज मल को निजी वाहन से कपासन अस्पताल ले जाया गया।जहा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया। उसके दोनों पांव में गंभीर चोटे आई हैं।जानकारी के अनुसार सूरज मल कपासन के राजेश्वर सरोवर में पानी भरवाने की मांग को लेकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था।थाना अधिकारी रतन सिंह ने बताया कि घायल सूरज मल को चित्तौड़ रेफर किया। 

वहां से घायल को उच्च चिकित्सा हेतु उदयपुर रेफर किया गया। मामले की जांच की जा रही है।नगर कांग्रेस कमेटी कपासन के आह्वान पर आयोजित विरोध प्रदर्शन को लेकर पाच बती चौराहे पर आयोजित सभा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉक्टर ललित बोरीवाल, जिला कांग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष एवं कपासन पंचायत समिति प्रधान भेरू लाल चौधरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रमोद मोदी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दिनेश चाष्टा, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लोकेश जाट,नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि पूर्व पार्षद राजीव सोनी,नगर पालिका पार्षद लोकेश राव,प्रमुख समाजसेवी भवानी शंकर जीनगर,पार्षद रोशन सोनी,पूर्व पार्षद मदन कुमावत एवं गुड्डू खान,श्याम लाल माली,प्रकाश जाट सहित कई प्रमुख जनों ने संबोधित कर हमलावरों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने एवं निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच की मांग की हैं।इस दौरान आंदोलनकारी ने क्षेत्रीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन शर्मा ने आभार प्रकट किया। एवं कार्यक्रम का संचालन भेरु लाल बारेगामा ने किया। भारत बुनकर।