Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: अंतर्जनपदीय गो‑तस्कर गिरफ्तार,ढ़ेर सी गोवंश व एक 315 बोर तमंचा बरामद

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Prvin Kumar , Date: 18/09/2025 03:17:23 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Prvin Kumar ,
  • Date:
  • 18/09/2025 03:17:23 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: दिनांक-17.09.2025 को थाना हरैया पर सूचना प्राप्त हुआ कि गोवंश पशु लदा हुआ एक डी0सी0एम0 अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रहा है, जिस पर नाकाबंदी योजना के तहत थाना हरैया पुलिस, थाना छावनी पुलिस, थाना परसरामपु

विस्तार

उत्तर प्रदेश: दिनांक-17.09.2025 को थाना हरैया पर सूचना प्राप्त हुआ कि गोवंश पशु लदा हुआ एक डी0सी0एम0 अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रहा है, जिस पर नाकाबंदी योजना के तहत थाना हरैया पुलिस, थाना छावनी पुलिस, थाना परसरामपुर पुलिस, स्वाट टीम व एस0ओ0जी0 टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में छावनी टोल प्लाजा व महूघाट के मध्य एक डी0सी0एम0 चालक को रोक कर गाड़ी को चेक करवाने व उसमें लदे पशुओं के संबंध में पूछताछ करने पर डी0सी0एम0 चालक मौके से गाड़ी को छोड़कर भागने के प्रयास के दौरान पुलिस टीम द्वारा पकड़े जाने से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसके जवाबी कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के दौरान सम्बंधित अभियुक्त 1-सुभान अली उर्फ़ पापू पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम खिजरपीर थाना अजीमनगर जनपद रामपुर (उ0प्र0) को NH-28 पर अयोध्या-बस्ती लेन के किनारे सिसई मोड़ के पास से गिरफ्तार कर A-एक अदद तमंचा 315 बोर B-दो अदद खोखा कारतूस 


C-एक अदद डी0सी0एम0 मय 06 अदद गोवंश पशुओं को बरामद कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है | मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के बायें पैर में गोली लगी है, जिसको नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र हरैया से प्राथमिक उपचार करवाने के उपरांत सदर अस्पताल बस्ती भर्ती करवाया गया, जहां उसका दवा-इलाज चल रहा है |गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना हरैया पर मु0अ0सं0 254/2025 धारा 3/5A/8 गौ हत्या 109(1) BNS 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 3/25 A. ACT पंजीकृत कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।