Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: तहसील कार्यालय के पीछे सीवरेज चेंबर खुला, रोड लाइट बंद, हादसे का खतरा

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Pramod Kumar Bansal , Date: 18/09/2025 04:04:22 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pramod Kumar Bansal ,
  • Date:
  • 18/09/2025 04:04:22 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: नगर परिषद् क्षेत्र के आजाद चौक स्थित श्री नृसिंह जी मंदिर एवं तहसील कार्यालय के पीछे मुख्य रोड पर अव्यवस्थाओं का आलम है। पिछले कई माह पहलें सीवरेज कंपनी द्वारा

विस्तार

राजस्थान: नगर परिषद् क्षेत्र के आजाद चौक स्थित श्री नृसिंह जी मंदिर एवं तहसील कार्यालय के पीछे मुख्य रोड पर अव्यवस्थाओं का आलम है। पिछले कई माह पहलें सीवरेज कंपनी द्वारा श्री नृसिंह जी मंदिर के पीछे रोड पर सीवरेज लाईन डाली गई थी। सीवरेज कंपनी द्वारा लापरवाही के चलते चेंबर का ढक्कन खुला छोड़ दिया गया। वार्डवासी कपिल शर्मा ,अमित शर्मा एवं सुमित बिदाणी ने जानकारी देते हुए बताया की सीवरेज का कवर खुला होने से हादसा होने का डर बना रहता है। वार्डवासी विजय गुप्ता ने बताया कि इस रोड पर कचरे का ढेर हमेशा लगा रहता है। गंदगी से हमेशा सड़क पर बदबू आती रहती है जिससे पैदल राहगीरों का चलना दूभर हो जाता है। कई बार तो कचरे के ढेर की वजह से सीवरेज चैंबर दिखाई नहीं पड़ता है जिससे कई बार बुजुर्ग,महिलाऐं एवं बच्चे, पैदल राहगीर एवं गाय व आवारा पशु चेंबर में गिर जाते हैं। कई बार राहगीर चौटील भी हो जाते है। गनीमत यह रही है कि अभी तक किसी का हाथ या पैर फैकच्रर नही हुआ है। नगर परिषद् की लापरवाही का खामियाजा वार्डवासियों को भुगतान पड़ रहा है। पिछले दिनों वार्ड वासियों ने नगर परिषद् मे शिकायत भी दर्ज करवाई थी। बावजूद इसके अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।

भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण बंसल ने जानकारी देते हुए बताया की इस सड़क पर पिछले लंबे समय से रोड लाइट भी खराब पड़ी है। सड़क पर अंधेरा छाया हुआ रहता है जिससे नशेडियों व असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे है। वार्ड वासियों ने बताया की अंधरे का फायदा उठाते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा अनैतिक कार्य भी किए जाते हैं। पूर्व चेयरमैन स्व. श्री बुद्धराम जी सैनी के मकानों से तहसील के पीछे वाले  परिसर में कचरे का ढेर हमेशा रहता है एवं नालियाँ भी भरी रहती है। यह तहसील परिसर एवं डिप्टी आफिस की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों में से एक है। अधिकांश राहगीर एवं तहसील परिसर में जाने वाले लोग ट्रैफिक दबाव के चलते इस रास्ते का इस्तेमाल करते है। कचहरी परिसर में 20 सितम्बर से रामलीला भी शुरू होने वाली है अधिकांश महिलाऐं,बच्चे एवं बुजुर्ग इसी रोड से आते जाते है। प्रसाशन को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है। जिला उपाध्यक्ष प्रवीण बंसल ने कहा की प्रमुख रूप से नगर परिषद् के जिम्मेदार अधिकारीयों को आम नागरिकों के हितों का ध्यान रखते हुए आवश्यक कदम उठाना चाहिए।