-
☰
मध्य प्रदेश: स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय इंदरगढ़ में स्वच्छता रैली और गौशाला सफाई अभियान
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: शासन उच्चशिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 17.09.2025 से 02.10 .2025 तक निरंतर सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों में प्रथम
विस्तार
मध्य प्रदेश: शासन उच्चशिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 17.09.2025 से 02.10 .2025 तक निरंतर सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों में प्रथम दिन शासकीय महाविद्यालय इंदरगढ़ के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता रैली निकालकर ग्राम कूटोंदा में गौशाला और उसके आसपास के स्थल को स्वच्छ करते हुए महाविद्यालय के परिसर को कचड़ा विहीन किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.निलय गोस्वामी ने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जीवन के लिए नहीं बल्कि हमारे आसपास के वातावरण को सुंदर बनाए रखने के लिए आवश्यक है यह बीमारियों को रोकते हैं आत्मविश्वास बढ़ता हैं
तनाव कम करती है और सामाजिक सम्मान दिलाती हैं ये वाक्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ मुकेश मौर्य द्वारा व्यक्त किए महाविद्यालय स्टाफ में टेक चन्द भारद्वाज, राघवेन्द्र सिंह यादव, डॉ. सचिन गौरी, डॉ. सरिता सिंह चौहान , डॉ. शबाना बानो, हरविलाश गौतम ,सौरभ सैनी, शुभम् तिवारी,दुष्यंत कर्ण, मनोज रायकवार, रोहित सिंह , उत्तम सिंह, नीरज कर्ण, लतीफ , प्रदीप, माला, एवं पचास छात्र छात्राएं शामिल रहे।