Contact for Advertisement 9650503773


उतर प्रदेश: मीरजापुर मतदान ड्यूटी हेतु जाने वाले पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

- Photo by :

  Published by: Suraj Maurya , Date: 22/04/2024 02:43:46 pm Share:
  • Published by: Suraj Maurya ,
  • Date:
  • 22/04/2024 02:43:46 pm
Share:

संक्षेप

उतर प्रदेश: जनपद मीरजापुर दिनांकः 22.04.2024 को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु पुलिस लाइन ग्राउंड में मतदान ड्यूटी हेतु लगे पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 

विस्तार

उतर प्रदेश: जनपद मीरजापुर दिनांकः 22.04.2024 को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु पुलिस लाइन ग्राउंड में मतदान ड्यूटी हेतु लगे पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु जनपद मीरजापुर से गैर/बाह्य जनपद हेतु भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण की ड्यूटी लगायी गयी है । ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। 


 तथा साथ ही अपने ड्यूटी प्वाइंट/मतदान स्थल पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु बताया गया ताकि मतदान को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके। निर्वाचन मतदान डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण ड्यूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। 

सभी लोग विभाग की गरिमा बनायें रखते हुए अनुशासित रहकर पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ मतदान को शांति पूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायेंगे । ब्रीफिंग के पश्चात पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ड्यूटी में लगे पोलिंग पार्टी प्रभारी को मेडिकल किट प्रदान कर अपने स्वास्थ के प्रति सजग रहने व सकुशल मतदान कराने हेतु शुभकामनाएं देकर उनके बसों को हरी झंडी दिखाकर गैर/बाह्य जनपद हेतु को रवाना किया गया। उक्त ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य सम्बंधित समस्त पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।