Contact for Advertisement 9650503773


छत्तीसगढ़: मंत्री के पहल पर लगा नवीन ट्रांसफार्मर, लोगों ने किया आभार

- Photo by :

  Published by: Prabhesh Mishra , Date: 20/04/2024 06:29:41 pm Share:
  • Published by: Prabhesh Mishra ,
  • Date:
  • 20/04/2024 06:29:41 pm
Share:

संक्षेप

छत्तीसगढ़: भटगांव विधानसभा क्षेत्र के धरतीपारा गांव में महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पहल पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। इस वजह से 50 से ज्यादा परिवार को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। 

विस्तार

छत्तीसगढ़: भटगांव विधानसभा क्षेत्र के धरतीपारा गांव में महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पहल पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। इस वजह से 50 से ज्यादा परिवार को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। 

इस संबंध में क्षेत्रीय जनपद सदस्य एवं भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संतलाल प्रजापति ने मंत्री लक्ष्मी राजवाडे को अवगत कराया। जिस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से उक्त विषय पर चर्चा करते हुए जल्दी ट्रांसफार्मर देने की बात कही थी। तत्काल इस विषय को गंभीरता में लेते हुए 12 घंटे के भीतर बिजली विभाग द्वारा धरतीपारा के लोगों को नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। ग्रामीणों ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का आभार प्रकट किया। 

 प्राथमिक शाला कुदरिया पारा में न्योता भोजन संकुल भटगांव 1 के प्राथमिक विद्यालय कुद्रियापारा में न्योता भोजन का आयोजन किया गया जिसे श्री गंगा राम जी ने स्वयं के व्यय से आयोजित किया । इस न्योता भोजन कार्यक्रम में बालक हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री पी. आर. तोमर, संकुल प्रभारी श्री एस. एल. गुप्ता , संकुल समन्यवक गायत्री मिश्रा, जितेंद्र सिंह, संकुल समन्वयक सहयोगी श्रीमती हेमलता सिंह, स्कूल के प्रधानपाठक श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता, विश्वजीत मिश्रा, एस एम सी अध्यक्ष श्री  राम आधार, फिरत राम, राम केली, राम अवतार, शिमला, चमेली, सुशीला, विमला, बुदनू और स्कूल के बच्चो ने शामिल होकर न्योता भोजन का आनंद लिया। इस आयोजन से बच्चों एवम् ग्रामीण जनों में सामाजिक सौहार्द का विकाश होता है। सभी ने भोजन दाता श्री गंगा राम जी को आभार व्यक्त किया।