Contact for Advertisement 9650503773


महाराष्ट्र: जिले में ग्राहकों से तेल, पेट्रोल, डीज़ल ज्यादा भाव में बेचा जा रहा

- Photo by :

  Published by: Jay Prakash Ramdeen Kant , Date: 23/04/2024 12:08:19 pm Share:
  • Published by: Jay Prakash Ramdeen Kant ,
  • Date:
  • 23/04/2024 12:08:19 pm
Share:

संक्षेप

महाराष्ट्र: पिछले एक महीने से हमें कंप्लेंट मिल रही थी की ग्राहकों से तेल, पेट्रोल, डीज़ल ज्यादा भाव में बेचा जा रहा है, तो पिछली रात १८/०४/२४ रात को ०२:३० बजे में रात को गैस भरने गया तो उन्होंने कहा पैसा भरोगे तभी देंगे मैने तुरंत माना करदिया फिर मैंने उनसे सीएनजी तेल खरीदा तो उन्होंने मुझे वो तेल जो सब जगह १७० में  बेचा जरहा है वो ही तेल श्री विनायक पेट्रोलियम, नवी मुंबई, महाराष्ट्र में ३७३ में बेचा जरहा था। 

विस्तार

महाराष्ट्र: पिछले एक महीने से हमें कंप्लेंट मिल रही थी की ग्राहकों से तेल, पेट्रोल, डीज़ल ज्यादा भाव में बेचा जा रहा है, तो पिछली रात १८/०४/२४ रात को ०२:३० बजे में रात को गैस भरने गया तो उन्होंने कहा पैसा भरोगे तभी देंगे मैने तुरंत माना करदिया फिर मैंने उनसे सीएनजी तेल खरीदा तो उन्होंने मुझे वो तेल जो सब जगह १७० में  बेचा जरहा है वो ही तेल श्री विनायक पेट्रोलियम, नवी मुंबई, महाराष्ट्र में ३७३ में बेचा जरहा था। 


जब मैंने उन्हें सही रेट के बारे में बताया तो उन्होंने मेरे साथ ने बदतमीजी करी उनके पूरे स्टाफ और मैनेजर ने मुझे धमकाया की ये मेरा पेट्रोल पंप है हम जितने रुपए में चाहे उतने में बेचेंगे पुलिस ने भी कोई सहायता नहीं करी। जब मैंने पुलिस वालो के सामने ५ लीटर का मापक यंत्र मांगा तो पेट्रोल पंप वालो ने साफ मना कर दिया (मुझे पेट्रोल या डीजल मापना था ताकि में देख सकू की सही मात्रा में पेट्रोल और डीजल दिया जरहा है की नही।


 जब मैंने पुलिस वालो से सहायता मांगी तो उन्होंने कहा आप पुलिस थाने में एफ.आई.आर दर्ज करिए और उन्होंने मदद करने से साफ साफ इंकार कर दिया, कहा की इसमें हम कोई एक्शन नहीं ले सकते। मैंने मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम में उनकी शिकायत दर्ज करी और उन्होंने हमें भरोसा दिलाया कि हम इसपर करवाई करेंगे, और इस तरह आम आदमी को पेट्रोल पंप वाले लूट रहे है।