-
☰
राजस्थान: पाली में 125 बच्चों को 19वां मेडतिया सिलावर प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: मेडलिया सिलावर सेवा सस्थान (रजिस्टर्ड) के तत्वाधान में मेडतिया सिलावर चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा डि: 14-09-2025 रविवार को राजस्थान के पाली, जालौ
विस्तार
राजस्थान: मेडलिया सिलावर सेवा सस्थान (रजिस्टर्ड) के तत्वाधान में मेडतिया सिलावर चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा डि: 14-09-2025 रविवार को राजस्थान के पाली, जालौर व सिरोही जिलो के मेडलिया सिलावर समाज के 125 बच्चो को पाली में आयोजित सम्मान समारोह - कालू कालोनी मदरसा ग्राऊंड से सम्मानित किमा गमा समारोह के अध्यक्ष डा० नूर मोहम्मद सेवा निवृत चिकित्सा अधिकारी पिण्डवाडा, मुख्य अतिथि- जनाब अर्जुम ताहिर RAJ - DSO जोधपुर वशिष्ठ अतिथि - जनाब- सैय्यद रज्जाक अली- संयुक्त निदेशक उधोग पालीमार कार तथा सस्था के सदर-जनाब शाबिर सिलावट सेवा निवृत उप निरीक्षक राजा पुलिस रहे। समारोह में करीब 80 सत्राओं ने तथा 45 हात्रों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ परिणाम दिया समारोह के मुख्य भामाशाह जनाब अब्दुल रहमान गुलाब जी व साबिर साहब बाबूरानी पाली ने समारोह की सम्पूर्णव्यवस्था में योगदान दिया कार्यक्रम का संचालन- मेडलिया सिलावर चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष यासीत खान सिलावर अजमेर ने किया तथा कार्यक्रम के संयोजक साकिर खान सिलावर ने अन्त में सभी का आभार प्रदर्शित किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।