-
☰
राजस्थान: त्रिवेणी धाम में 25 नवंबर को प्रजापति सामूहिक विवाह सम्मेलन, 3 जोड़ों का पंजीकरण
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: 25 नवम्बर को त्रिवेणी धाम में होगा आयोजन प्जपति सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन, 3 जोड़े त शाहपुरा. विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन करते हुए।
विस्तार
राजस्थान: 25 नवम्बर को त्रिवेणी धाम में होगा आयोजन प्जपति सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन, 3 जोड़े त शाहपुरा. विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन करते हुए। शाहपुरा. त्रिवेणीधाम में रविवार को श्रीयादे माता प्रजापति विकास समिति की बैठक संतुराम धौला की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 25 नवंबर प्रजापति सामूहिक विवाह सम्मेलन के बारे में चर्चा की गई। को इस दौरान विवाह सम्मेलन के लिए तीन जोड़ों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया। समाज बंधुओं ने बढ़-चढ़कर सम्मेलन के लिए सहयोग देने की घोषणा की गई। समिति का विस्तार भी किया गया। जिसमे संरक्षक परमेश्वर प्रजापति जयपुर, मुरलीधर सामोद, उपाध्यक्ष प्रकाश भाढोरिया, उपसचिव मालीराम, दुर्गा प्रसाद, सह सचिव बाबूलाल प्रजापति, शिंभू दयाल दुहरिया इकाई अध्यक्ष बनाए गए। बैठक में मुकेश, शंकरलाल, गंगाराम, हरिराम, सुरेंद्र, महावीर, प्रमिला आदि ने विवाह सम्मेलन के पोस्टर व पम्पलेट का विमोचन कर प्रचार प्रसार के अधिक से अधिक विवाह योग्य युवक युवतियों के पंजीयन करवाने का आह्वान किया।