Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: राजकीय कन्या महाविद्यालय में 7-दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, 50 छात्राओं ने सीखे करियर व स्किल डेवलपमेंट के गुर

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Pramod Kumar Bansal , Date: 08/12/2025 05:25:43 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pramod Kumar Bansal ,
  • Date:
  • 08/12/2025 05:25:43 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: राजकीय कन्या महाविद्यालय के कैरियर मार्गदर्शन एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के तत्वाधान में रोजगार योग्यता संवर्धन हेतु महिंद्रा ऐंड महिंद्रा व नंदी फाउंडेशन के सहयोग जारी सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन प्राचार्य डॉ० आर.पी. गुर्जर की अध्यक्षता में किया गया।

विस्तार

राजस्थान: राजकीय कन्या महाविद्यालय के कैरियर मार्गदर्शन एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के तत्वाधान में रोजगार योग्यता संवर्धन हेतु महिंद्रा ऐंड महिंद्रा व नंदी फाउंडेशन के सहयोग जारी सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन प्राचार्य डॉ० आर.पी. गुर्जर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मास्टर ट्रेनर शिल्पा व प्राचार्य डॉ आर पी गुर्जर द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। कार्यकम प्रभारी प्रो० मनोज कुमार सैनी ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला में लगभग 50 छात्राओं ने विभिन्न सत्रों में कैरियर मार्गदर्शन, अभिव्यक्ति कौशल विकास, समूह परिचर्चा, टीम वर्क, रोल मॉडल आदि गतिविधियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मुख्य प्रशिक्षक शिल्पा शर्मा ने विगत सात दिनों का विवरण प्रस्तुत करते हुए छात्राओं का दिए गए प्रशिक्षण को विस्तार से समझाया। छात्राओं ने भी अपने अपने फीडबैक द्वारा प्रशिक्षण सत्रों के महत्व एवं स्वयं में आए परिवर्तनों पर अपने विचारों से अवगत कराया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर डॉ. आरपी गुर्जर ने कहा कि आने वाला समय कठोर प्रतिस्पर्धा का है। जिसमें वहीं विद्यार्थी कामयाब हो पाएंगे जो योग्यता व कुशलता रखते हैं। सरकारी क्षेत्र में कम होते रोजगार के अवसरों को देखकर देखते हुए उचित प्रशिक्षण एवं शिक्षा आवश्यक है। ऐसे प्रशिक्षण में छात्राओं की सकारात्मक भागीदारी प्रशंसनीय है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चों को इंग्लिश स्पीकिंग, इंटरव्यू स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, चैट जीपीटी कंप्यूटर नॉलेज, टीम बिल्डिंग, स्किल डेवलपमेंट इन सब के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रो० बिशम्भर दयाल प्रो० ओमप्रकाश कपूरिया सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ व छात्राएं उपस्थिति रही।

Related News

राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”

बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए

बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई

बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए

बिहार: नवादा में पीएम किसान सम्मान निधि और रेनफेड योजना की समीक्षा बैठक, डीएम ने लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के दिए निर्देश

मध्य प्रदेश: बरगवां रेलवे फ्लाईओवर निर्माण में देरी और लापरवाही के आरोप, 30% काम भी पूरा नहीं जाम से जनता परेशान


Featured News