-
☰
राजस्थान: पादूकलां पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध बजरी खनन में एक गिरफ्तार, डंपर व ट्रैक्टर जब्त
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व श्री सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नागौर तथा श्री जयप्रकाश आरपीएस वृत्ताधिकारी,
विस्तार
राजस्थान: मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व श्री सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नागौर तथा श्री जयप्रकाश आरपीएस वृत्ताधिकारी, वृत्त डेगाना के निकटतम सुपरविजन में श्री भारमल उनि थानाधिकारी पादूकलां मय जाप्ता द्वारा अवैध बजरी खनन व परिवहन की कार्यवाही करने के निर्देशानुसार अवैध बजरी परिवहन करते हुवे 02 वाहन, एक डम्पर व एक ट्रेक्टर मय ट्रोली को डिटेन किया गया। घटना:- दिनांक 11.09.2025 को मन थानाधिकारी भारमल चौधरी उपनिरीक्षक मय जाप्ता को दौराने गश्त इतला मिली कि क्युआरटी टीम द्वारा एक डम्पर को रुकवाया हुआ जिस पर मन थानाधिकारी मय जाप्ता के रवाना होकर जैजासनी से जाजमपुरी जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंच कर डम्पर चालक जंवरीलाल को मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने व किसी संज्ञेय अपराध को कारित होने से रोकने के लिए धारा 126, 170 बीएनएसएस मे जरिये फर्द गिरफ्तारी के गिरफ्तार।
किया गया तथा डम्पर चालक के पास डम्पर में भरी हुई बजरी के सम्बध में रोयल्टी / ईरवाना का कोई वैध कागजात नहीं होने पर डिटेन किया जाकर खनिज पदार्थ बजरी के सम्बध में खनिज विभाग गोटन को सुचित किया गया जिस पर माईनिंग विभाग गोटन द्वारा थाना पहुचकर कायमी प्रकरण दर्ज करवाया गया। घटना:- दिनांक 11.09.2025 को सीताराम हैडकानि नं. 1199 मय जाप्ता द्वारा दौराने गश्त अवैध बजरी खनन परिवहन करते हुवे एक बिना नम्बरी ट्रेक्टर मय ट्रोली को डिटेन किया गया । अवैध खनिज पदार्थ बजरी के सम्बध में खनिज विभाग गोटन को सुचित किया गया जिस पर माईनिंग विभाग गोटन द्वारा थाना पहुंचकर कायमी प्रकरण दर्ज करवाया गया । जब्त वाहन बिना नम्बरी 12 चक्का डम्पर जिसमें अवैध खनन बजरी भरी
ट्रेक्टर मैसी फग्युर्सन 241 डीई बिना नम्बरी मय ट्रोली खनिज बजरी से भरी हुई।