-
☰
राजस्थान: कोटपुतली में निःशुल्क पेट, आंत व लिवर रोग परामर्श शिविर सम्पन्न, 96 मरीजों को मिला लाभ
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: श्रीमती किस्तूरी देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं महात्मा गाँधी अस्पताल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान आज मित्तल स्माईल केयर , डाबला रोड पर निःशुल्क पेट आंत
विस्तार
राजस्थान: श्रीमती किस्तूरी देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं महात्मा गाँधी अस्पताल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान आज मित्तल स्माईल केयर , डाबला रोड पर निःशुल्क पेट आंत व लिवर रोग परमर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे 96 मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। कोटपूतली क्षेत्र में ऐसे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर से परामर्श लेने का मरीजों को अवसर प्राप्त हुई। शिविर मे पेट दर्द, छाती मे जलन, अल्सर, पीलिया, फैटी लिवर रोग, कब्ज, दस्त, खून की उल्टी, पीत की नली की पथरी, अगनाश्य की सूजन, मल मे खून आ ना, पाईल्स, आदि रोगों के लिए महात्मा गाँधी अस्पताल जयपुर के वरिष्ठ पेट आंत व लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित यादव ने 96 मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया । डॉ सुमित यादव की नियमित सेवाएं हर महीने के दूसरे शनिवार को मित्तल स्माईल केयर पर रहेंगी। शिविर मे डॉ अरविंद मित्तल, प्रदीप बंसल,दिलीप मित्तल, हेमंत, शशि मित्तल, दीपक शर्मा, अनीश शेखावत, विक्रम आर्य, पवन तिरान,डॉ दीपक मित्तल, डॉ मयंक मित्तल, अजय बगडॉवत,धुरंधर सैन आदि लोग मौजूद रहे।