-
☰
राजस्थान: वार्ड 56 में हाई–मास्ट लाइट का विधिवत लोकार्पण, दीपावली से पहले कॉलोनी में उजाला
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: शारदीय नवरात्रि महोत्सव की पूर्व तैयारी को लेकर आज गरबा मंडल पहाड़ा की मीटिंग का जय अंबे मंदिर पहाड़ा में मीटिंग का आयोजन किया गया
विस्तार
राजस्थान: शारदीय नवरात्रि महोत्सव की पूर्व तैयारी को लेकर आज गरबा मंडल पहाड़ा की मीटिंग का जय अंबे मंदिर पहाड़ा में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें 22 सितंबर से एक अक्टूबर तक नवरात्रि महोत्सव का आयोजन होगा ,बैठक में गांव के सभी कमेटी के सदस्य उपस्थित हुए एवं सभी को कार्यक्रम को लेकर के जिम्मेदारी सौंपी गई ,नवरात्रि महोत्सव रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित होगा , जिसमे नवचंडी पाठ, दुर्गा अष्टमी के दिन हवन एवं रात्रि को डांडिया रास होगा,1 अक्टूबर को मंदिर से जवारा विसर्जन हेतु पछोलिया तालाब के लिए प्रस्थान होगा इस मीटिंग में आरपी शर्मा, उम्मेद सिंह, कमलेश दरोगा, कृष्ण गरासिया, नयन पंड्या, नरेश गरासिया, पंकज कुमार, गौरव सिंह, जगदीश दरोगा, भरत तिरगर,विनोद,चंद्रभान सिंह, नंद लाल गर्ग , चिन्मय पंड्या समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।