-
☰
राजस्थान: भांजी-जनवाई फिरोज़ खान व परिवार ने उमराह जायरीनों का इस्तकबाल किया, खैरो-बरकत की दुआएं मिलीं
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: आज मेरे भांजी जंवाई जनाब फिरोज खान मरगोजी निवासी बोरावड़ सरकारी सेवा में शिक्षा विभाग डिडवाना में व्याख्यता के पद पर कार्यरत ने और भांजी और नवासी टीना मीना और
विस्तार
राजस्थान: आज मेरे भांजी जंवाई जनाब फिरोज खान मरगोजी निवासी बोरावड़ सरकारी सेवा में शिक्षा विभाग डिडवाना में व्याख्यता के पद पर कार्यरत ने और भांजी और नवासी टीना मीना और नवासा नावेद सह परिवार मेरे गरीब खानें परबतसर पर पधारकर उमराह हज पर जाने वाले जायरीनों का माला और सोल ओढ़ाकर इस्तकबाल किया गया है, और यात्रा पर जाने वाले जायरिनों ने इन के हक़ में अल्लाह से दुआ की अल्लाह आपको और परिवार वालों को कारोबार में खैरों बरकत अता फरमाए और सलामत रखे और तन्दरूस्ती अता फरमाए और मुस्लिम समाज के तमाम बड़े बुजुर्गो और नो जवान युवा साथियों को अपने फजलो करम से नवाजे और अपने रहमतो नेमतों से खूब नवाजें और हर एक जाइज जरुरतों को पूरा करने की तोफिक अता फरमाए आमीन सुमा आमीन।