Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड: विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा संचालित हुआ तीर्थ गंगा जनसेवा

- Photo by :

  Published by: Harish Upadhyay , Date: 22/04/2024 11:29:43 am Share:
  • Published by: Harish Upadhyay ,
  • Date:
  • 22/04/2024 11:29:43 am
Share:

संक्षेप

उत्तराखंड: विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा संचालित ओम प्रकाशानंद तीर्थ गंगा जनसेवा न्यास के माध्यम से चल रहे वात्सल्य वाटिका के द्वारा बहादराबाद विकासखंड के 25 गाँव जो की वात्सल्य वाटिका के आसपास हैं। उनमें ट्रस्ट के द्वारा संस्कार शालाएं प्रबंधक प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन मे संचालित की जाएगी।

विस्तार

उत्तराखंड: विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा संचालित ओम प्रकाशानंद तीर्थ गंगा जनसेवा न्यास के माध्यम से चल रहे वात्सल्य वाटिका के द्वारा बहादराबाद विकासखंड के 25 गाँव जो की वात्सल्य वाटिका के आसपास हैं। उनमें ट्रस्ट के द्वारा संस्कार शालाएं प्रबंधक प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन मे संचालित की जाएगी। 


जिसकी बैठक आज वात्सल्य वाटिका परिसर में अरुण कुमार गुप्ता प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग की अध्यक्षता में व  रवि चौहान सह जिला सेवा प्रमुख के संचालन में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय ने संस्कार शाला की रूपरेखा संस्कारशाला की आवश्यकता के विषय में शिक्षिकाओं को बताया हिंदू समाज का संरक्षण संवर्धन करना संस्कार शाला का मुख्य उद्देश्य है शिक्षा स्वास्थ्य व सामाजिक स्वालंबन के माध्यम से समाज में हिंदू संस्कृति को पुनर्स्थापित करना है ।

संस्कारशाला में 90 मिनट पढ़ाना 30 मिनट संस्कार देना तय हुआ है । संस्कारशाला गीत, दीप प्रज्वलन, दीप प्रज्वलन मंत्र सरस्वती वंदना के पश्चात अध्ययन कराना है। और अंत में भारत माता की आरती करके संस्कारशाला का समापन करना है। यह भी सभी शिक्षकों को बताया गया समाज परिवर्तन का काम करना है। समाज को हिंदुत्व के साथ जोड़ना है इस पर विस्तार से चर्चा की गई वात्सल्य वाटिका के आसपास शक्ति विहार,  ब्रह्मपुरी,  जमालपुर,  सलेमपुर,  दादूपुर,  बहादराबाद,  सुल्तानपुर माजरी,  बोंगला,  रोहालकी,  अहमदपुर,  बहादुरपुर जट आदि ग्रामो में संस्कार शालाएं चलाने की योजना बनाई गई है बैठक में हिमानी धीमान, ललिता कर्णवाल, रीना गुप्ता, रीता, श्वेता जैन,कविता (प्राची), गरिमा, सरिता देवी, सोनी कर्णवाल, यशोदा, नीतू चौहान, अनुराधा चौहान, नेहा शिक्षिकाये सम्मिलित हुई।  अरुण गुप्ता जी ने अध्यक्षीय आशीर्वचन आशीर्वाद दिये । बैठक को पूर्णता मंत्र के साथ सम्पन्न किया गया।