-
☰
उत्तर प्रदेश: मड़ावरा के पारौल गांव में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान, समाज ने लिया ऐतिहासिक निर्णय
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: पारौल गांव में नशे के खिलाफ सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से शराब, गांजा और जुए पर प्रतिबंध
विस्तार
उत्तर प्रदेश: पारौल गांव में नशे के खिलाफ सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से शराब, गांजा और जुए पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि कोई भी व्यक्ति शराब या गांजे का सेवन नहीं करेगा और न ही जुआ खेलेगा। सार्वजनिक स्थानों, शादी समारोह और तेरहवीं में शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर ₹5100 का जुर्माना लगेगा तथा उन्हें 5 साल के लिए समाज से बहिष्कृत किया जाएगा। शराब पीकर गाली-गलौज या अपमान करने वालों पर ₹5000 जुर्माना, वहीं अवैध शराब बेचने वालों पर ₹11000 का दंड लगाया जाएगा। इसके अलावा माता-पिता के साथ दुर्व्यवहार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में श्री रघुनाथ सिंह, राजाराम सिंह, दीपेंद्र सिंह, कुंजन सिंह, गजेन्द्र सिंह, फूलचंद कुशवाहा, रामपाल कुशवाहा, तुलसी कुशवाहा, हरपाल सिंह, गोविंद सिंह, रविंद्र सिंह, नीरज उपाध्याय, अजुद्दी अहिरवार, मिठ्ठू प्रजापति, पप्पू रैकवार, चन्दन सिंह, गंगाराम बसोर, सोहन रजक, प्रदीप सिंह, मोहन सहरिया, नन्दू साहू सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।