-
☰
उत्तर प्रदेश: भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को छह‑सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, सड़क‑नाली सुधार व आवारा पशुओं पर नियंत्रण की मांग
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मीरगंज तहसील में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के नेता बड़ी संख्या में अपनी मांगों को लेकर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम इशिता किशोर को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिस पर एसडीएम ने जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मीरगंज तहसील में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के नेता बड़ी संख्या में अपनी मांगों को लेकर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम इशिता किशोर को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिस पर एसडीएम ने जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान दर्जनों ट्रैक्टर और अन्य वाहनों से किसान नेता तहसील के अंदर दाखिल हुए। इससे तहसील गेट के बाहर करीब पंद्रह मिनट तक दोनों तरफ से जाम लग गया। पुल निर्माण से किसानों की फसल कटान से बच सकेगी।उन्होंने मनकरी गांव की टूटी सड़क के निर्माण की भी मांग की, जहां आए दिन स्कूली बच्चे गिरकर चोटिल होते रहते हैं। इसके अतिरिक्त, आवारा पशुओं के कारण किसानों की फसलें तबाह होने और दुर्घटनाओं में लोगों की जान जाने का मुद्दा भी उठाया गया, जिसके लिए आवारा पशुओं के संरक्षण की मांग की गई। किसानों ने बिजली विभाग पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने और लाइनमैन द्वारा केबल जुड़वाने के लिए मोटी रकम मांगने का आरोप भी लगाया। इन सभी छह सूत्रीय मांगों को लेकर यह ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरुण राठी, जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार, पुरषोत्तम गंगवार, रूप किशोर, इमरान अली खान और अंकित प्रताप सिंह सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।
पुलिस ने सभी किसान वाहनों को परिसर के अंदर करवाकर यातायात को सुचारू कराया।तहसील अध्यक्ष ठाकुर राजन सिंह ने बताया कि उनकी मांगों में गोरा लोकनाथपुर पुल पर टूटी सड़क की मरम्मत, रसूलपुर गांव की सड़क पर घूरे हटने से बंद नालियों की सफाई और दिवना दोजोडा नदी पर पुल निर्माण शामिल हैं।