Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: फतेहगंज पश्चिमी में बिजली कर्मचारी हिमांशु मिश्रा का शव हाइवे किनारे मिला, हत्या की आशंका जताई जा रही है

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 17/09/2025 04:10:35 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 17/09/2025 04:10:35 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: हाइवे पर रहपुरा अंडरपास से कुछ दूरी पर लिंक रोड किनारे खाई में मौजूद घने पेड़ो के बीच बीती रात नौ बजे से गायब चल रहे हिमांशु मिश्रा का शब

विस्तार

उत्तर प्रदेश: हाइवे पर रहपुरा अंडरपास से कुछ दूरी पर लिंक रोड किनारे खाई में मौजूद घने पेड़ो के बीच बीती रात नौ बजे से गायब चल रहे हिमांशु मिश्रा का शब संदिग्ध हालत में पुलिस ने बरामद किया है।सिर पर चोटों के निशान और नाक,आंखों से खून निकल रहा था।पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मौत की खबर से कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक शाम करीब 4 बजे हाइवे के रहपुरा अंडरपास से राधा कृष्ण मंदिर की तरफ  सर्विस रोड किनारे खाई में घने पेड़ो के बीच गांव बल्लिया निवासी 28 वर्षीय इकलौते हिमांशु मिश्रा का शब बरामद हुआ है। हिमांशू रात 9 बजे से गायब था।लेकिन परिजनों के द्वारा गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई गई थी।पिता श्रीराम मिश्रा के मुताबिक हिमांशु मिश्रा उनका इकलौता शादी शुदा बेटा था।वह जुन्हाई बिजली घर पर कंप्यूटर आपरेटर था।

 शाम करीब 4 बजे वह बाइक के द्वारा बरेली  अपने चाचा रामनिवास मिश्रा के यहां श्राद्घ की दावत खाने गया था।रात को दावत खाकर उनके पास से चला आया।रात 9 बजे पत्नी वंदना से फोन पर आने को बोल रहा था।इसके बाद उसका नंबर नहीं लगा।मोबाइल बंद आने लगा।रात से ही परिजनों ने तलाश जारी कर दी।सुबह को स्कूल जा रहे छात्रों ने रहपुरा अंडरपास के पास पढ़ी बाइक को लावारिस समझकर पुलिस को सौपकर थाना पर खड़ी कर दी।काफी तलाश करने पर जब हिमांशु  नहीं मिला तो परिजन थाना सूचना देने गए।तो थाना परिसर पर बाइक खड़ी थी।पुलिस से जानकारी करके बाइक मिलने वाले स्थान पर परिजन हिमांशु की तलाश करने लगे।करीब 50 मीटर दूर राधा कृष्ण मंदिर की ओर सर्विस रोड किनारे खाई में घने पेड़ के बीच उसका शब मिल गया।सूचना पर  फोर्स के साथ पहुंचे थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने शब कब्जे में ले लिया।उसके सिर पर चोट के निशान थे।आंख,नाक,कान से खून निकल रहा था।उसकी बेल्ट शब से अलग पढ़ी थी। 


सूचना पर एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा और सीओ हाइवे शिवम आशुतोष कुमार सिंह भी पहुंच गए।फील्ड यूनिट टीम ने भी जांच पड़ताल की है।बाइक बिल्कुल नहीं टूटी थी।पुलिस घटना को हत्या और सड़क हादसे दोनो को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कार्यवाही की बात कह रही है।सड़क हादसा होता तब उसका शब और बाइक 50 मीटर के अंतर से क्यों मिलते।जिस हादसे में युवक की मौत हो गई उसमें बाइक क्यों नहीं टूटी।शब खाई के अंदर घने पेड़ो के बीच कैसे पहुंच गया।उसकी बेल्ट किसने निकाली।यह सब सवाल युवक की  हत्या आशंका व्यक्त करते है।फिर बल्लिया को जाने का रास्ता मेन हाइवे से जाता है।फिर वह सर्विस रोड पर क्यों आया।परिजन भी हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है।लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रहे है।फिलहाल सीओ और थाना प्रभारी घटना की जांच पड़ताल में लगे है।बाइक सौंपने वाले छात्रों को पुलिस ने बुलाकर पूछताछ की है।एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने बताया मामला संदिग्ध है।युवक का शब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी।
 

Related News

राजस्थान: नागौर में अवैध लाइमस्टोन खनन पर बड़ी कार्रवाई, संगठित गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार, भारी मशीनरी जब्त

उत्तर प्रदेश: सीडीओ हिमांशु गुप्ता ने मनरेगा व पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा की, ग्रामीण विकास को लेकर दिए सख्त निर्देश

राजस्थान: आकला ग्राम पंचायत में वर्षों पुरानी जमीन विवाद का सहमति से समाधान, ग्रामीण सेवा शिविर बना राहत की मिसाल

राजस्थान: बालोतरा पुलिस का विशेष अभियान सफल, 47 वांछित अपराधी गिरफ्तार, अवैध गतिविधियों पर कसा शिकंजा

उत्तर प्रदेश: आदर्श विहार सोसायटी के हाल बेहाल, बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे निवासी

मध्य प्रदेश: 12 साल बाद भी स्टे ऑर्डर पर कानून नहीं बना, न्याय में विलंब से आम जनता परेशान


Featured News