-
☰
उत्तर प्रदेश: प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज सिंह की हुई भावभीनी विदाई, नवागत कोतवाल का हुआ अभिनंदन
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जनपद के दुद्धी मे अपने न्यायप्रिय कार्यशैली के लिए हमेशा सुर्खियों में रहे प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह को प्रबुद्धजनों ने बुधवार को भावभीनी विदाई दी.
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जनपद के दुद्धी मे अपने न्यायप्रिय कार्यशैली के लिए हमेशा सुर्खियों में रहे प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह को प्रबुद्धजनों ने बुधवार को भावभीनी विदाई दी. सिंह ने 15 माह के कार्यकाल में पूरे क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनायी.इनके व्यवहार कुशल कार्यशैली की हर वर्ग ने प्रसंशा की और कदम से कदम मिलाकर सहयोग किया.वह चाहे कानून व्यवस्था का मामला रहा हो अथवा संवेदनशील त्यौहारों का ! चार दिन पूर्व हुए तबादला की खबर सुनते ही नगरवासियों में उदासी का माहौल छा गया.राजनीतिक पार्टियों से सम्बन्ध रखने वाले कई सम्भ्रांतजनों ने भी उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की. बुधवार की सुबह उनके रवानगी होने की खबर मिलते ही शुभचिंतकों की कोतवाली में भीड़ जुट गयी। सोनभद्र जिले की संवेदनशील इस कोतवाली में श्री सिंह के निर्विवाद व न्यायप्रिय कार्यशैली की प्रसंशा सभी जनों ने की. इस दौरान स्थानांतरित श्री सिंह की भावभीनी विदाई के साथ- साथ नवागत कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह का भी प्रबुद्धजनों ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया. सीओ दुद्धी राजेश कुमार राय ने कोतवाल मनोज सिंह के कार्यशैली एवं जनता से सीधा संवाद की सराहना करते हुए, आगे भी कानून व्यवस्था बनाये रखने में अहम योगदान की अपेक्षा की. इस दौरान कमलेश मोहन,रामलीला कमेटी अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि,भाजपा नेता सुमित सोनी,संदीप गुप्ता,मनीष जायसवाल,विनोद जायसवाल,बबलू केशरी,राकेश कुमार बड़का,सभासद धीरज जायसवाल,राकेश आजाद, आनंद कुमार,अन्नू, पत्रकार विष्णु अग्रहरि,देवेश मोहन, भीम जायसवाल, इब्राहिम खान,मदन तिवारी, प्रधान निरंजन जायसवाल,बृजेश कुमार,चौकी इंचार्ज जयशंकर राय सहित समाजसेवियों ने कोतवाल श्री सिंह को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया.वहीं दुसरी ओर सैकड़ो शुभचिंतकों ने फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी.इस विदाई के मार्मिक पल में न्याय पा चुके कुछ लोग अपने आंसुओं को रोक न सके.यह देख कोतवाल ने उन्हें गले से लगा लिया.कहा कि हम जा रहे हैं,पर आप सभी हमारे दिल मे बने रहेंगें.आप लोगों का स्नेह व प्यार हमारे लिए यादगार पल होंगे.जिसे मैं हमेशा पिरोकर रखूंगा.सहयोग के लिए उन्होंने सबका आभार जताया।