-
☰
उत्तर प्रदेश: मुआवजे को लेकर किसान राकेश का अनिश्चितकालीन धरना, गोदरेज निर्माण पर रोक की
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बिरौडा गांव के किसान राकेश ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पाई1 में गोदरेज बिल्डर और प्राधिकरण से परेशान किसान राकेश ने 20 सितंबर से
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बिरौडा गांव के किसान राकेश ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पाई1 में गोदरेज बिल्डर और प्राधिकरण से परेशान किसान राकेश ने 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है। राकेश का कहना है कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता, गोदरेज का निर्माण कार्य बंद किया जाए। किसान ने पुलिस कमिश्नर, जिला अधिकारी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को धरने की सूचना दी है। मुआवजे का मुद्दा राकेश की जमीन का अधिग्रहण 25 साल पहले हुआ था। 2015 में उन्हें सहमति पत्र दिया गया, लेकिन न तो लीज मिली और न ही भूखंड सौंपा गया। खसरा संख्या 85 और 9 के लिए तय मुआवजा 64% और 20% अब तक नहीं मिला। प्राधिकरण और बिल्डर द्वारा उत्पीड़न से परेशान राकेश ने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का निर्णय लिया है।