-
☰
उत्तर प्रदेश: बौरिहा गांव में टॉयलेट जा रही लड़की पर चाकू हमला, सांसद ने अस्पताल में हाल‑चाल लिया
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: स्थानीय थाना क्षेत्र के बौरिहा गांव के मजरा कुड़ियां में अज्ञात व्यक्ति ने एक लड़की पर चाकू से हमला कर दिया है लड़की टॉयलेट करने घर के पीछे गई हुई थी।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: स्थानीय थाना क्षेत्र के बौरिहा गांव के मजरा कुड़ियां में अज्ञात व्यक्ति ने एक लड़की पर चाकू से हमला कर दिया है लड़की टॉयलेट करने घर के पीछे गई हुई थी। लड़की के पिता सतनाम ने बताया कि मंगलवार को रात 9बजे के करीब हमारी लड़की रीना घर के सहन दरवाज़े के बगल बाथरूम करने जा रही थी की अचानक किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया जिससे लडक़ी चिल्लाने लगी घर वाले दौड़े तो हमलावर भाग गए व लडक़ी बेहोश हो कर गिर पड़ी जिसे गोण्डा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से जिला चिकित्सालय में रिफर कर दिया गया हैं।
ग्राम पंचायत बौरिया के प्रधान प्रवेश सिँह ने बताया कि सतनाम की लड़की पर अचानक किसी ने धारदार हथियार से हमला किया लड़की ने आवाज दी घर के लोग दौड़े तब तक वह फरार हो गया। लड़की बेहोश हो गई जिसे परिजन अस्पताल ले गए जिसकी शिकायत थाने पर की गई है। थानाध्यक्ष कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के हमले में लड़की घायल हुई है जिसकी शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं मौजूदा सांसद करन भूषण सिंह ने लड़की के पिता से पूरी जानकारी लिया व हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया।