-
☰
उत्तर प्रदेश: प्रेमजाल में फंसाकर युवती को भगाया, तीन आरोपियों पर FIR दर्ज
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: आज की युवा पीढ़ी को न जाने क्या हो गया है कि जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली इलाके में एक के बाद एक प्रेमी युगलों के भागने का सिलसिला जारी है। अभी एक सप्ताह पहले मी
विस्तार
उत्तर प्रदेश: आज की युवा पीढ़ी को न जाने क्या हो गया है कि जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली इलाके में एक के बाद एक प्रेमी युगलों के भागने का सिलसिला जारी है। अभी एक सप्ताह पहले मीरगंज इलाके की युवती को रामपुर जनपद के सिरफिरे युवक के द्वारा भगा ले जाने का मामला सामने आया है। और पुलिस ने इस मामले में युवती को भगा ले जाने वाले युवक समेत सह देने वाले तीन लोगों के खिलाफ मुकददमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मीरगंज इलाके की एक फर्म में काम करते करते रामपुर जनपद के एक गांव का रहने वाला सिरफिरा युवक पड़ोस में रहने वाली युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर एक सप्ताह पूर्व लेकर फरार हो गया। युवती के परिजनों के मुताबिक पुत्री का सुराग लगाते हुए जव वह आरोपी के गांव पहुंचे तो परिजनों ने युवती को वापस लौटाने का वायदा किया था। लेकिन अव वह लोग उसे भ्रमित करते हुए गुमराह कर रहे हैं। उसका यह भी कहना है कि उसकी पोती पहने हुए सोने की झुमकी व चांदी की पायल के अलावा घर से पांच हजार नगदी भी साथ ले गयी है।
उधर पुलिस ने आरोपी युवक राजेश व वीरेंद्र एवं मानसिंह निवासी जनपद रामपुर के खिलाफ युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की धारा में मुकददमा दर्ज कर लिया है। और युवती समेत आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।