-
☰
उत्तर प्रदेश: लाजपत नगर रामलीला मैदान का भूमिपूजन सम्पन्न, 20 सितंबर से ‘श्री राम लीला’ की तैयारियाँ शुरू
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: प्रेस विज्ञप्ति आज दिनांक 16.9.25 को श्री राम कथा मंचन समिति लाजपत नगर मुरादाबाद द्वारा 20 सितंबर से आरंभ होने वाली रामलीला की तैयारी करते हुए
विस्तार
उत्तर प्रदेश: प्रेस विज्ञप्ति आज दिनांक 16.9.25 को श्री राम कथा मंचन समिति लाजपत नगर मुरादाबाद द्वारा 20 सितंबर से आरंभ होने वाली रामलीला की तैयारी करते हुए लाजपत नगर राम लीला मैदान का भूमिपूजन आचार्य गणेशानन्द जी ने विधि विधान पूर्वक कराया चौकी पूजन , नवग्रह पूजन,यज्ञ, श्री राम पूजन, हनुमान चालीसा पाठ, आरती, भोग प्रसाद लगाकर किया। मुख्य यजमान श्री मति वर्षा वर्मा एवं शोभित वर्मा रहे । ब्रजघाम रामकृष्ण लीला संस्थान वृंदावन के कलाकारों द्वारा स्वामी नन्द किशोर शर्मा के कुशल निर्देशन में करेंगे। 25 सितंबर को राम बारात शोभायात्रा एवं 3 अक्टूबर को भगवान श्री राम की राजगद्दी शोभायात्रा धूमधाम से निकल जाएगी। 20 सितंबर को मंडला आयुक्त अंजेन्य कुमार सिंह द्वारा उद्घाटन किया जाएगा यज्ञ में विनोद बाबू सक्सेना हरि गोपाल शर्मा मुकुल बंसल श्याम कृष्ण रस्तोगी शम्मी रस्तोगी अतुल अग्रवाल नितिन अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल विवेक शर्मा पीयूष अग्रवाल मुकेश आनंद आदि ने भाग लिया। श्याम कृष्ण रस्तौगी मंत्री राम कथा मंचन समिति लाजपत नगर मुरादाबाद।