-
☰
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र में ‘स्वस्थ नारी‑सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत, महिलाओं के स्वास्थ्य व जागरूकता पर होगा जोर
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान आज 17 सितंबर बुधवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरुआत होगी. इस अभियान की
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान आज 17 सितंबर बुधवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरुआत होगी. इस अभियान की शुरुआत जिला अस्पताल परिसर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अश्वनी कुमार की देखरेख में होगी. इस अभियान का शुभारंभ मध्य प्रदेश के धार जिले से होगा, जिसका सीधा लाइव प्रसारण जिला अस्पताल सोनभद्र में दिखाया जाएगा. यह अभियान 2 अक्टूबर तक जनपद के 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 169 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में चलाया जाएगा. इस दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रहेगा. जिसमें मुफ्त जांच, परामर्श और इलाज की विशेष सुविधा दी जाएगी. मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पोषण, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग और टीवी उन्मूलन अभियान के प्रमुख बिंदु होंगे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र के अनुसार, महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य। लैंगिक समानता, किशोरियों में एनीमिया प्रबंधन और सक्रिय जीवन शैली के प्रति जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महिलाएं अक्सर परिवार का ध्यान रखते हुए अपनी स्वास्थ्य की अपेक्षा करती हैं, इसलिए जरूरी है कि पुरुष सहयोग करें और महिलाएं रोजाना कम से कम 1 घंटा अपनी दिनचर्या की देखभाल में लगाऐं. इस अभियान के तहत 18 सितंबर को बभनी, 19 को म्योरपुर, 22 को दुद्धी, 23 को चोपन, 25 को मधुपुर, 26 को घोरावल और 29 सितंबर को नगवां सीएचसी पर विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे. इनमें स्त्री रोग, बाल रोग, चर्म रोग, नाक, कान, गला, तथा मानसिक रोग समेत अन्य बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे. शिविर में जांच के दौरान हाई ब्लड प्रेशर,डायबिटीज, कैंसर, एनीमिया, सिकल सेल, क्षय रोग और कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग होगी. इसके अलावा दंत रोग, मोतियाबिंद और श्रवण विकारों की भी जांच की जाएगी. अभियान के दौरान 17 सितंबर को विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 25 सितंबर और 2 अक्टूबर को भी रक्तदान अभियान चलाकर ई- रक्त कोष पोर्टल पर रक्तदाताओं का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा।