-
☰
उत्तर प्रदेश: सीएचसी पर 'स्वस्थ नारी सशक्त भारत' अभियान शुरू:विधायक डॉ. डीसी वर्मा और ब्लॉक प्रमुख ने की शुरुआत
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मीरगंज में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 'सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मीरगंज पर
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मीरगंज में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 'सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मीरगंज पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा और ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार ने इस शिविर का उद्घाटन किया। इसी अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज में नवनिर्मित बीपीएचयू लैब का भी उद्घाटन किया गया। विधायक डॉ. डीसी वर्मा और ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार ने फीता काटकर लैब का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक और ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य भाजपा नेताओं ने लैब में अपनी जांचें भी करवाईं। विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वैभव राठौर एवं अन्य स्टाफ के साथ सीएचसी परिसर में सफाई अभियान चलाया। इसके पश्चात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वैभव राठौर ने परिसर में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मध्य प्रदेश से प्रसारित लाइव टेलीकास्ट भी दिखाया। विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सीएचसी पर नई लैब के उद्घाटन से अब क्षेत्र के लोगों को अपनी जांच करवाने के लिए जिला अस्पताल नहीं दौड़ना पड़ेगा।
इस कार्यक्रम में तेजपाल फौजी, सुदेश गंगवार, केपी राणा, रोली भदौरिया, विशाल गंगवार एवं सीएचसी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।