-
☰
उत्तर प्रदेश: रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया लेखपाल, एंटी करप्शन टीम की सूरजपुर में बड़ी कार्रवाई
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: नोएडा सूरजपुर थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दादरी तहसील में तैनात लेखपाल दर्शन को ₹50,000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके से लेखपाल के साथ उसके एक प्राइवेट साथी को भी पकड़ा है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: नोएडा सूरजपुर थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दादरी तहसील में तैनात लेखपाल दर्शन को ₹50,000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके से लेखपाल के साथ उसके एक प्राइवेट साथी को भी पकड़ा है। सूत्रों के अनुसार, लेखपाल दर्शन ने एक पीड़ित पक्ष से सही रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर दोनों को पकड़ लिया। टीम ने आरोपियों की गाड़ी से ₹4.5 लाख नकद भी बरामद किया है। गिरफ्तार लेखपाल और उसका साथी वर्तमान में सूरजपुर थाने में पूछताछ के लिए लाए गए हैं। इस कार्रवाई से तहसील और राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। एंटी करप्शन टीम मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।