-
☰
Bengaluru Rape News: प्रोफेसर ने छात्रा से की अशोभनीय हरकत, FIR के बाद मिली बेल
- Photo by : SOCIL MEDIA
संक्षेप
बेंगलुरु: गुरु एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो अपने शिष्य को ज्ञान देता।
विस्तार
बेंगलुरु: गुरु एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो अपने शिष्य को ज्ञान देता। लेकिन जब गुरु ही हैवान निकले तो शिष्य क्या करेगा। बेंगलुरु से एक ऐसे खबर सामने आई है, जहां एक गुरु ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। यह घटना बेंगलुरु के जयनगर से आई है। 25 सितंबर को 45 साल प्रोफेसर संजय कुमार मंडल ने 19 साल की छात्रा को अपने घर दिन का खाना खाने के लिए बुलाया था। छात्रा ने प्रोफेसर पर यकीन किया और उसके घर चली गई। जय कुमार मंडल ने छात्रा से कहां की उसके बच्चे और पत्नी भी घर पर है, जिसकी वजह से छात्रा संजय के घर जाने के लिए मान गई। छात्रा जब प्रोफेसर के घर पहुंची तो स्कूटर पार्क करने के दौरान प्रोफेसर ने छात्रा को बताया कि घर पर कोई नहीं है। छात्रा ने थोड़ी हिचकिचाहट दिखाई, जिसके बाद प्रोफेसर ने उसे आश्वस्त किया कि वह सुरक्षित है। उसने छात्रा के पास सोफे पर बैठकर निजी और व्यक्तिगत सवाल पूछे। इतना ही नहीं उसने छात्रा को अपने प्रेमी से अलग होने को और पास के PG में रहने के लिए कहा, जिसके बाद संजय ने छात्रा को मार्क्स, पैसे और हाजिरी में मदद करने का लालच भी दिया। संजय ने उसको गलत तरीके से भी छुआ। घटना के दौरान छात्रा के दोस्त ने फोन किया, प्रोफेसर ने उसको फोन उठाने से मना कर दिया, लेकिन छात्रा ने दोस्त को बता दिया कि वह प्रोफेसर के घर पर है। प्रोफेसर ने छात्रा से कहां इस घटना के बारे में किसी को कुछ न बताए। छात्रा ने रविवार को तिलकनगर पुलिस स्टेशन में मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन बाद में स्टेशन बेल पर आरोपी को रिहा कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ BNS सेक्शन 75 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अभी मामले की जांच में लगी है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं है।
Delhi Crime Update: दिवाली गिफ्ट के लिए मंगाई थीशैंपेन, डिलीवरी में मिला धोखा
Maharashtra Crime News: पिता ने अपनी जुड़वां मासूम बेटियों का गला रेतकर किया कत्ल
Delhi Crime Update: लिव-इन पार्टनर का कत्ल, अश्लील फोटो को लेकर विवाद
Delhi Crime: बुजुर्ग कारोबारी को कार ने कुचला, मौत
उत्तर प्रदेश: सलाखों में मौलाना, परिवार की दावत में कैसे हों शामिल