-
☰
उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्धनगर आबकारी एवं जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्धनगर आबकारी एवं जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 पेटी दिल्ली की विदेशी मदिरा बरामद की है। टीम ने यह कार्रवाई दिल्ली-नोएडा रोड स्थित 14-A के पास चेकिंग के दौरान की।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्धनगर आबकारी एवं जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 पेटी दिल्ली की विदेशी मदिरा बरामद की है। टीम ने यह कार्रवाई दिल्ली-नोएडा रोड स्थित 14-A के पास चेकिंग के दौरान की। पुलिस के अनुसार, एक संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें कुल 2880 पेट बॉटल्स विदेशी शराब पाई गईं। मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि बरामद शराब दिल्ली से अवैध तरीके से नोएडा लाकर सप्लाई की जा रही थी। पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि इस तस्करी गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश: फतेहपुर ग्राहक सेवा केंद्र से 4.25 लाख रुपए चोरी
Delhi Crime: एकतरफा प्यार के विवाद में हत्या, पांच आरोपी हुए गिरफ्तार
Up Murder News: संपत्ति विवाद में पिता ने बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतारा
Delhi Crime: पिता से विवाद का बदला 2 साल के बच्चे की हत्या, 40 वर्षीय शख्स गिरफ्तार
Up Crime: भाभी से प्यार और निकाह ने परिवार में ला दी मौत, मां के जनाजे में बेटे की हत्या