-
☰
Up Murder News: संपत्ति विवाद में पिता ने बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतारा
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: कानपुर देहात में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक पिता ने अपने ही बेटे को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: कानपुर देहात में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक पिता ने अपने ही बेटे को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। आइये आपको बताते है की आखिर पूरा मामला क्या है। दरअसल ये मामला कानपुर के डेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जिगनीस का शुक्रवार की सुबह का है। जिगनीस गांव के किसान दुर्गा दीक्षित का बेटा आयुष 25 साल का था। कुछ समय पहले दुर्गा दीक्षित और उसके बेटे का संपत्ति विवाद व अन्य चीजों को लेकर घर में झगड़ा हुआ था। आज सुबह करीब पांच बजे दोनों की बीच फिर से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया की पिता दुर्गा ने गुस्से में आकर घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से अपने बेटे आयुष के सीने में गोली मार दी। आयुष की मौके पर ही जान चली गई। लड़ाई के समय आयुष की माँ ने दोनों को रोकने की कोशिश की लेकिन दोनों नहीं रुके। घटना के बाद पुलिस को इसकी सुचना दी गई। पुलिस ने दुर्गा प्रसाद दीक्षित की पत्नी आशा से पूछताछ की तो उसने बताया की आयुष लंबे समय से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते कानपुर में एक मनोचिकित्सक से इलाज करा रहा था। परिवार में पिछले कुछ समय से तनाव का माहौल बना हुआ था। इसी दौरान आशा दीक्षित और उनके बेटे आयुष को पिता दुर्गा प्रसाद दीक्षित ने गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी लेकिन तभी आरोपी ने अपने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक निकाल ली और आयुष पर गोली चला दी। गोली लगते ही आयुष की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। गोली लगने के बाद माँ ने रो-रोकर पड़ोसियों को बुलाया,जब तक माँ उसको हॉस्पिटल लेकर जाती तब तक आयुष की मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने आयुष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। फ़िलहाल पुलिस की तरफ से इस मामले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
उत्तर प्रदेश: फतेहपुर ग्राहक सेवा केंद्र से 4.25 लाख रुपए चोरी
Delhi Crime: एकतरफा प्यार के विवाद में हत्या, पांच आरोपी हुए गिरफ्तार
Delhi Crime: पिता से विवाद का बदला 2 साल के बच्चे की हत्या, 40 वर्षीय शख्स गिरफ्तार
Up Crime: भाभी से प्यार और निकाह ने परिवार में ला दी मौत, मां के जनाजे में बेटे की हत्या