-
☰
Delhi Crime: मालिक की चुराई कार, सैलरी के बदले मांगी रंगदारी, दिल्ली पुलिस पर उठे कड़वे सवाल
- Photo by : social media
संक्षेप
दिल्ली: दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंदहोते जा रहे हैं, जो चोरी की कार का इस्तेमाल कर के दूसरी कार चुराने का काम कर रहे है। ऑनलाइन ऐप से मालिक का नंबर निकाल के फिरौती जैसे काम को अंजाम दे रहे है। शाहदरा से एक पीड़ित ने खुद सीसीटीवी फुटेज निकाल कर चोरों का पता लगाया है।
विस्तार
दिल्ली: दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंदहोते जा रहे हैं, जो चोरी की कार का इस्तेमाल कर के दूसरी कार चुराने का काम कर रहे है। ऑनलाइन ऐप से मालिक का नंबर निकाल के फिरौती जैसे काम को अंजाम दे रहे है। शाहदरा से एक पीड़ित ने खुद सीसीटीवी फुटेज निकाल कर चोरों का पता लगाया है। जिसके बाद परशाहन ने जांच की जिम्मेदारीएएटीएस स्टाफ को सौंपी है। दिल्ली में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। अब वाहन चोर सिर्फ गाड़ी चोरी तक सीमित नहीं रहे, बल्कि चोरी की गई कारों का इस्तेमाल कर दूसरी कारें चुराने और फिर उनके मालिकों से फिरौती जैसी रकम वसूलने का नया तरीका अपना रहे हैं। यह संगठित गिरोह ऑनलाइन ऐप्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर गाड़ी मालिकों की निजी जानकारी तक पहुंच बना रहा है। ताजा मामला शाहदरा इलाके से सामने आया है, जहां एक पीड़ित ने खुद हिम्मत दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाली और चोरों की गतिविधियों का पता लगाया। पीड़ित की कार पहले चोरी हुई, जिसके बाद उसे लगातार फोन कॉल्स और मैसेज के जरिए धमकाया गया। चोरों ने ऑनलाइन ऐप के माध्यम से वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से मालिक का मोबाइल नंबर निकाल लिया और कार वापस देने के बदले पैसे की मांग की। पीड़ित का कहना है कि चोर बेहद शातिर तरीके से काम कर रहे हैं। वे पहले चोरी की कार को इस्तेमाल कर रेकी करते हैं, फिर दूसरी कार को निशाना बनाते हैं ताकि उन पर शक न हो। कई मामलों में चोरी की गई कारों की नंबर प्लेट बदल दी जाती है, जिससे पहचान करना और भी मुश्किल हो जाता है। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा गया कि कैसे चोरी की गई कार देर रात कॉलोनियों में घूम रही थी और सही मौके का इंतजार कर रही थी। पीड़ित ने यह फुटेज स्थानीय पुलिस को सौंपी, जिसके बाद मामला गंभीर होता देख पुलिस प्रशासन हरकत में आया।
Delhi Suicide news: काम के दबाव में आकर कर्मचारी ने करी आत्महत्या, लिखा सुसाइड नोट
Rajasthan Murder News: महिला मित्र की हत्या कर 30 घंटे तक शव छुपाने वाला आरोपी गिरफ्तार
Bihar Crime: 16 वर्षीय छात्र अंकित कुमार पर हुई फायरिंग, पैर में लगी गोली गंभीर रूप से हुआ घायल
Up Murder News: पुलिस ने 2 इनामी बदमाशों को एनकाउंटर में किया गिरफ्तार, एक घायल