Contact for Advertisement 9650503773


Delhi Suicide news: काम के दबाव में आकर कर्मचारी ने करी आत्महत्या, लिखा सुसाइड नोट

- Photo by : social media

दिल्ली,खुशी गुप्ता   Published by: , Date: 09/01/2026 03:20:56 pm Share:
  • दिल्ली,खुशी गुप्ता
  • Published by: ,
  • Date:
  • 09/01/2026 03:20:56 pm
Share:

संक्षेप

नई दिल्ली: इंसान काम पैसे कामने के लिए और अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए करता है।

विस्तार

नई दिल्ली: इंसान काम पैसे कामने के लिए और अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए करता है। पर क्या यही काम किसी की मौत का कारण भी बन सकता है। लोग आज के समय में विकलांग लोगों को बोझ समझते है। विकलांग होने की वजह से आज तक न जाने कितने लोगों ने आत्महत्या कर ली है और कितने लोगों ने काम के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली है, जी हाँ नई दिल्ली के साकेत कोर्ट में एक कर्मचारी हरीश सिंह ने शुक्रवार को काम के दबाव में आकर कोर्ट की बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमे युवक ने अपनी आत्महत्या करने की वजह बताई। उसने आत्महत्या का जिम्मेदार खुद को बताया है। युवक ने नोट में लिखा था की मैं 60 प्रतिशत विकलांग व्यक्ति हूं और यह नौकरी मेरे लिए बहुत मुश्किल है, जब में वकील बना था तो मुझे रात को नींद नहीं आती थी मैं बहुत ज्यादा सोचता था। मैं जल्दी रिटायमेंट भी ले लू तो मुझे 60 साल के होने पर ही पेंशन मिलेगी और मेरे पास इतने  पैसे नहीं है की मैं अपनी जिंदगी जी सकू। इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मैं हाईकोर्ट से एक अनुरोध करता हूं की वह भविष्य में फिर कभी किसी विकलांग पर  काम का ज्यादा दबाओ ना बनाए। मेरे आत्महत्या का जिम्मेदार कोई नहीं है। मैं काम के दबाव के कारण आत्महत्या कर रहा हूं। युवक की आत्महत्या के कारण बाकि के कर्मचारी कोर्ट के आगे धरना दे रहे है।