-
☰
उत्तर प्रदेश: बरेली में घूस लेते पकड़े गए दरोगा दीपचंद की संपत्ति की होगी जांच, अलीगढ़ भी जाएगी एंटी करप्शन टीम
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बरेली रिश्वतखोरी के आरोपी दारोगा दीपचंद की मुश्किलें और बढ़ गई है. एंटी करप्शन की टीम उसकी संपत्ति की भी जांच करेगी. शासन ने इसके लिए निर्देशित किया गया है. बरेली में पचास हजारी रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किए गए दरोगा दीपचंद पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बरेली रिश्वतखोरी के आरोपी दारोगा दीपचंद की मुश्किलें और बढ़ गई है. एंटी करप्शन की टीम उसकी संपत्ति की भी जांच करेगी. शासन ने इसके लिए निर्देशित किया गया है. बरेली में पचास हजारी रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किए गए दरोगा दीपचंद पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. विवेचना में दोषी बनाने के बाद अब एंटी करप्शन टीम उसकी संपत्ति की भी जांच करेगी. शासन से इसके लिए निर्देशित किया गया है. आय से अधिक संपत्ति मिली तो दीपचंद पर कार्रवाई और सजा का दायरा और बड़ा हो जाएगा। इसी साल जनवरी 6 की शाम बहेड़ी थाने श्रेत्र की एक चौकी के प्रभारी दरोगा दीपचंद को चौकी परिसर में ही पचास हजार रुपए के साथ पकड़ा गया था. मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. ट्रैप टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार मामले के वादी हैं. एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी ने विवेचना कर दो महीने बाद ही चार्जशीट दाखिल कर दी थी, जो कोर्ट में स्वीकृत भी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अलीगढ़ के टप्पल इलाके का निवासी है जाहिर है की टीम वहां जाकर भी संपत्ति का आकलन करेगी. परिवार के सदस्य की भी पूर्व और मौजूदा स्थिति का आकलन किया जाएगा. हाल ही में खरीदी और बेची गई संपत्ति का रिकॉर्ड भी खंगाला जाएगा. पूछने पर एंटी करप्शन थाना प्रभारी प्रवीण ने स्वीकार किया है कि जांच अधिकारी का नाम तय किया जाना है. आय के स्रोत के आधार पर संपत्ति की जांच भी की जाएगी।
Delhi Crime Update: दिवाली गिफ्ट के लिए मंगाई थीशैंपेन, डिलीवरी में मिला धोखा
Maharashtra Crime News: पिता ने अपनी जुड़वां मासूम बेटियों का गला रेतकर किया कत्ल
Delhi Crime Update: लिव-इन पार्टनर का कत्ल, अश्लील फोटो को लेकर विवाद
Delhi Crime: बुजुर्ग कारोबारी को कार ने कुचला, मौत
उत्तर प्रदेश: सलाखों में मौलाना, परिवार की दावत में कैसे हों शामिल