-
☰
Maharashtra Crime News: पिता ने अपनी जुड़वां मासूम बेटियों का गला रेतकर किया कत्ल
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
महाराष्ट्र: बेटी का सबसे अच्छा रिश्ता अपने पिता से ही होता है, लेकिन अगर पिता ही हत्यार हो तो? बुलढाणा जिले में एक पिता ने अपनी ही जुड़वां मासूम बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया।
विस्तार
महाराष्ट्र: बेटी का सबसे अच्छा रिश्ता अपने पिता से ही होता है, लेकिन अगर पिता ही हत्यार हो तो? बुलढाणा जिले में एक पिता ने अपनी ही जुड़वां मासूम बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को पढ़ आपकी भी रूह काँप जाएगी। वाशिम जिले के मानोरा तहसील के रुईगोस्ता गांव में रहने वाले राहुल चव्हाण नाम का एक युवक अपनी जुड़वां बच्चियों और पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर घर से निकला था। थोड़ी दूर जाते-जाते दोनों पति-पत्नी के बिच लड़ाई शुरू हो गई। धीरे-धीरे लड़ाई इतनी बढ़ गई की पत्नी ने गाड़ी रुकवा कर उससे उतर गई और कहां में अपने मायके जा रही हूं। उस समय दोनों मासूम बेटियां अपने पिता राहुल के साथ थी। लड़ाई होने के बाद राहुल अपनी दोनों बेटियों को बुलढाणा जिले के अंढेरा गांव के पास लेकर पहुंचा। राहुल दोनों बेटियों को लेकर जंगल में सुनसान इलाके में लेकर गया, जिसके बाद दोनों बेटियों को गोद में उठाकर जंगल के अंदर ले गया। राहुल ने वहां दोनों बेटियों का गला काटकर उनको मौत की नींद सुला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद राहुल बाइक से सीधा घर आ गया जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। अगले दिन राहुल सुबह वाशिम जिले के आसेगांव पुलिस स्टेशन पहुंच गया। थाने में दाखिल होते ही उसने कहा- मैंने अपनी जुड़वां बेटियों की हत्या कर दी है। पुलिस ये सुनकर चौक गई। पुलिस की टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और दोनों मासूमों के शव बरामद किए। उसके बाद पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आरोपी पिता राहुल पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस अभी मामले की जांच में है। माँ का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।
Maharashtra Accidents News: अंबा घाट में बस गहरी खाई में गिरी, 50 यात्री सुरक्षित, 15 घायल
Delhi Crime News: आया नगर में ताड़तोड़ फायरिंग, 50 से ज्यादा राउंड चलाकर की हत्या
Rajasthan Murder News: अवैध संबंधों के शक में दोस्त की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Up Murder News: जमीन के विवाद में भाई ने बहन की धारदार हथियार से करी हत्या
Delhi Crime News: नाम पूछते ही बरसा दीं गोलियां, भतीजे के बयान ने जांच में खड़ा किया नया सवाल