-
☰
उत्तर प्रदेश: माताओं ने जीवित्पुत्रिका पूजा में संतान की दीर्घायु और समृद्धि की कामना की
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में वंश वृद्धि एवं संतान की दीर्घायु के लिए रविवार को माताओं ने 24 घंटे का निर्जला उपवास रख सं
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में वंश वृद्धि एवं संतान की दीर्घायु के लिए रविवार को माताओं ने 24 घंटे का निर्जला उपवास रख संतान की लंबी आयु के लिए कामना की. शाम को व्रती महिलाओं ने चौक बनाकर बीच में जूर रखकर जीमूत वाहन की पूजा की ,और पुरोहितों के द्वारा कथा का श्रवण किया. जिउतिया व्रत के मद्देनजर रावर्टसगंज, घोरावल, पन्नूगंज, चोपन, डाला, ओबरा, रेणुकूट, अनपरा, शक्तिनगर, बी जपुर, बभनी, म्योरपुर, दुद्धी, विंढ मगंज, कोन सहित अन्य जगहों पर नदी, तालाबों एवं मंदिरों पर व्रत के दौरान काफी चहल पहल रही. रविवार को जगह-जगह क्षेत्र के पड़ने वाले बाजारों में रविवार की सुबह से ही पूजा पाठ से संबंधित सामग्री और फल- फूल की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जूटी रही।
शनिवार को व्रती महिलाओं ने नहाए- खाय अनुष्ठान के साथ इस महान लोक आस्था पर्व की शुरुआत की.यह व्रत बहुत ही कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. महिलाएं बिना अन्न, जल ग्रहण किये इस व्रत को करती हैं और अपनी संतान के बेहतर स्वास्थ्य और सफलता की कामना करती हैं. महिलाओं द्वारा जितिया पर्व के देवता जीतवाहन को खीरा, मिश्री का प्रसाद चढ़कर 24 घंटे का निर्जला उपवास रखी गई. सोमवार को सुबह सुबह 6:06 बजे के बाद इस पर्व का पारण शुभ मुहूर्त में नियमानुसार होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में जिउतिया व्रत की खास धूम रही।