-
☰
उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार ऑटो पलटा, आधा दर्जन घायल, चालक फरार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बरेली के मीरगंज तहसील क्षेत्र के धनेटा - शीशगढ़ रोड पर आनंदपुर की बाजार के समीप तेज फर्राटे भरते हुए आ रहा ऑटो औचक ही पलट गया ! घटना में आधा दर्जन टेम्पो में
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बरेली के मीरगंज तहसील क्षेत्र के धनेटा - शीशगढ़ रोड पर आनंदपुर की बाजार के समीप तेज फर्राटे भरते हुए आ रहा ऑटो औचक ही पलट गया ! घटना में आधा दर्जन टेम्पो में सवार यात्री घायल हो गये ! ऑटो चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया ! सुचना पर पहुंची शाही थाना पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया ! इस घटना से अफरा तफरी मच गई बरेली के शाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनेटा - शीशगढ़ मार्ग पर बरेली से तेज गति से आ रहा ऑटो आनंदपुर बाजार पर बेकाबू होकर पलट गया, ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी ठूस कर बैठाई गई थी, जिसके कारण ऑटो चालक अपना नियंत्रण खो बैठा ! और हादसा हो गया ! राहगीरों के अनुसार टेंपो ने पलटने के बाद कई पलटे खाए, जिससे टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया और सवारी भी घायल हो गई। दुनका निवासी अफजल बेग की पत्नी शमा बी के सिर में और शरीर में गंभीर चोटे आई हैं! उनको दुनका के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है! हमीरपुर निवासी आशा व रामवती एवं दो बच्चे, और दुनका निवासी उजमा के भी चोटे आई है ! शाही पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गई और घायलों को एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया और क्षतिग्रस्त ऑटो को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी ! बताया जाता है कि ऑटो चालक बरेली दिशा से तेज गति में ऑटो चलाकर ला रहा था जिसके चलते चालक अपना नियंत्रण को बैठा और हादसा हो गया ऑटो चालक घटना के बाद यात्रियों को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया।