-
☰
उत्तर प्रदेश: माली समाज भवन में किन्नर महासम्मेलन रस्मों के साथ आज से हुआ शुरु कार्यक्रम
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: नागौर शहर में 6 साल बाद में दुसरी बार अखिल भारतीय किन्नर समाज का चेनार स्थित माली समाज भवन में सोमवार को खिचड़ी रस्म के साथ में महासम्मेलन शुरू हुआ।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: नागौर शहर में 6 साल बाद में दुसरी बार अखिल भारतीय किन्नर समाज का चेनार स्थित माली समाज भवन में सोमवार को खिचड़ी रस्म के साथ में महासम्मेलन शुरू हुआ। इस अवसर पर भारत वर्ष से इस महासम्मेलन में किन्नर शामिल हुए |एवं रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक किन्नर समाज के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें किन्नरों एक से बढ़कर एक फिल्मी गीतों पर नृत्य किया जिससे शहरवासी इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर उत्साहित नजर आ रहे थे | एवं अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इस अवसर पर नागौर किन्नर समाज की गादीपति रागिनी बाई ने कहा कि सभी शहरवासी इस कार्यक्रमों का आनंद लें ओर कहा कि 1 नवम्बर को जो हमारे फुल पति की रस्म की जायेगी ओर बंशीवाला मंदिर में ठाकुर जी को छत्र चढ़ाया जायेगा ओर हमारे किन्नर समाज के द्वारा कलश यात्रा निकाली जायेगी। नागौर गादीपति रागिनी बाई ने कहा कि नागौर में 6 साल पहले सम्मलेन हुआ तो सवा किलो चांदी का छत्र चढ़ाया गया | इस अवसर पर अज़मेर के किन्नर समाज की अध्यक्ष सलोनी बाई ने कहा कि यह सम्मेलन नागौर में 6 साल बाद में हो रहा है| यह सम्मेलन अपने अपने गुरूओ की याद में यह सम्मेलन करते हैं | ओर कहां कि अजमेर में यह सम्मेलन फरवरी में 12 साल बाद में हुआ था | सलोनी बाई ने कहा कि यह सम्मेलन में हवन पुजा शहरवासियों के सुख शांति के लिए करते हैं।