-
☰
उत्तराखंड: ढाई दर्जन गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से ग्रामीण परेशान, समाधान नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी
- Photo by :
संक्षेप
उत्तराखंड: तहसील मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जज़ौली , सुरखाल, सिरोली , बलिगांव, हनेरा लग्गारोल, तथा ग्राम धनेला, धरुगाड़, राधुगाड़,प्लौट, मल्लीनाग , तल्लीनाग, हिट्रो,
विस्तार
उत्तराखंड: तहसील मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जज़ौली , सुरखाल, सिरोली , बलिगांव, हनेरा लग्गारोल, तथा ग्राम धनेला, धरुगाड़, राधुगाड़,प्लौट, मल्लीनाग , तल्लीनाग, हिट्रो, माल्लीबसें, तल्ली बसें,गड़तीर, नाघर, भुनार, तल्लीगाड़, डोभालखेत, किमटा , दिगोली, ल्योसर, कसेड़ी, बालातड़ी , सुतार गांव, पैनापानी, थपला, भुगाड़ी, धुराखाल सहित ढाई दर्जन गांवों में लम्बे समय से मोबाइल नेटवर्क की स्थाई रूप से समस्या बनी रहने से ग्रामीण बहुत परेशान हैं, उपभोक्ताओं का कहना है कि कभी-कभी आधी बात होने के बाद फोन अचानक कट जाते हैं क्षेत्र वासियों द्वारा अनेक बार इस विषय में आवाज़ उठाई परन्तु किसी भी सेवा प्रदाता कंपनी ने अपने लगभग 10000 उपभोक्ताओं की परेशानी हल करने हेतु कोई भी कदम अब तक नहीं उठाया। ग्रामीण अब अपने मांगो के लिए बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। बलिगांव के प्रधान पूरन चावला ने बताया कि किसी भी मोबाइल कंपनी ने उपभोक्ताओं को हमेशा ही नज़र अंदाज़ किया । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मेहरा ने कहा कि अगर मोबाईल कंपनियों ने उपभोक्ताओं के हितों की अनदेखी की तो क्षेत्रवासी आंदोलन को मजबूर होंगे, उन्होंने बताया कि लगभग तीन वर्ष पूर्व दसाईथल में मोबाइल टॉवर लगने के बाद से ही इस क्षेत्र के साथ यह अन्याय होते आ रहा है। उन्होंने सभी मोबाइल कंपनियों से उक्त समस्या के समाधान की मांग की है।