-
☰
उत्तर प्रदेश: शादी से पहले घर में चोरी, 50 हजार नकद और जेवरात उड़ाए, परिवार सदमे में
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद के मीरगंज कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव सुजातपुर की गौंटिया में एक परिवार की शादी की तैयारियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब अज्ञात चोरों ने उसके घर को निशाना बना लिया ।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद के मीरगंज कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव सुजातपुर की गौंटिया में एक परिवार की शादी की तैयारियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब अज्ञात चोरों ने उसके घर को निशाना बना लिया । बारदात रात्रि दौरान को हुई। चोर घर के पीछे की दीवार में नकब लगाकर घर में शादी हेतु रखी 50 हजार नगद व गृह स्वामिनी एवं ननद के सोने व चांदी के लाखों रूपये कीमत के जेवरात चोरी कर फरार हो गये। पीडित विमलेश पत्नी सूरजपाल ने बताया कि शुक्रवार रात उसके पति होटल पर मजदूरी करने के लिए गए हुए थे और वह दो बच्चों और ननद के साथ घर के बरामदे में सो रही थी और कमरा बंद था। आगामी 22 नवम्बर को उसकी ननद की शादी होना है। और उसी के लिए उसने किसी से 50 हजार रूपये उधार लिए थे। और ननद व उसका खुद का लाखों रूपये कीमत के सोने व चांदी के जेवरात भी घर में रखे थे। जोकि अज्ञात चोर उसके घर में पीछे से नकब जनी कर चोरी कर फरार हो गये। सुबह जागने पर जब उसने साफ सफाई करने हेतु कमरे का दरबाजा खोला तो पीछे की दीवार में नकब लगा पाया और घर में रखी नगदी व लाखों के जेवरात नहीं मिले। पीड़ित विमलेश का कहना है कि घटना की सूचना पर डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसके बाद मीरगंज कोतवाली पुलिस भी पहुंच गयी और घटना स्थल का मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। आशंका जताई जा रही है कि घर के पीछे खेत है जिसमें धान की फसल खड़ी है। और चोर इसी फसल की आड़ लेकर आये होंगे और फिर घर में नकब जनी कर नगदी व जेवरात चोरी करके ले गये होंगे। पीड़ित ने यह भी बताया कि वह थाना पुलिस को तहरीर दिए जाने हेतु जा रही है और तहरीर देकर मुकददमा दर्ज कर घटना का जल्द खुलाशे की मांग करेगी। गांव में घटना के बाद दहशत का माहौल व्याप्त है। और पीड़ित परिवार सदमें में है। क्योंकि शादी हेतु उधार ली गई रकम एक झटके में ही खत्म हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने एवं जल्द आरोपियों की गिरफतारी की मांग की है। क्या बोले, मीरगंज कोतवाली के प्रभारी एसओ प्रवेन्द्र कुमार पवार का कहना है कि घटना की तहरीर आने पर जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी और जल्द ही घटना का खुलाशा किया जायेगा।