-
☰
उत्तर प्रदेश: 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती, शिल्पकारों में पूजा की तैयारियां शुरू
- Photo by : social media
संक्षेप
त्तर प्रदेश: प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जाती है. इस दिन वर्क शॉप, कल - कारखाने, मशीन-औजार, कार्यस्थल, दुकान आदि छोटे- बड़े
विस्तार
उत्तर प्रदेश: प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जाती है. इस दिन वर्क शॉप, कल - कारखाने, मशीन-औजार, कार्यस्थल, दुकान आदि छोटे- बड़े दुकान की साफ- सफाई अभी से ही जगह-जगह विश्वकर्मा पूजा को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं. भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का सृजनकर्ता और प्रथम शिल्पकार के रूप में जाना जाता है. माना जाता है कि ब्रह्मा जी के कहने पर विश्वकर्मा ने दुनिया बनाई थी. उन्होंने ही भगवान कृष्ण के द्वारिका, भगवान शंकर का त्रिशूल, विष्णु भगवान का सुदर्शन, रावण की लंका और पुष्पक विमान, जगन्नाथपुरी, यंत्र का निर्माण,विमान विद्या, देवताओं का स्वर्ग लोक, हस्तिनापुर, इंद्रपुरी समेत कई चीजे तैयार की थी। भगवान विश्वकर्मा को ही ब्रह्मांड का प्रथम इंजीनियर भी कहा जाता है. ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना की थी, तब उसके सजाने और संवारने का काम भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था। इसी श्रद्धा -भाव से किसी कार्य के निर्माण और सृजन से जुड़े लोग हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर विधि- विधान से पूजन -अर्चन करते हैं. सोनभद्र जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में अभी से ही शिल्पकार की पूजन संबंधी सभी वस्तुओं का खरीददारी करना शुरू कर दिए हैं. बुधवार को शुभ मुहूर्त में शिल्पकार की पूजन-अर्चन किया जाएगा।