-
☰
उत्तर प्रदेश: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, परिवार का रो रो कर हुआ बुरा हाल
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: नगर के पट्टी खुर्द स्थित कच्ची सड़क गंगा देवी बालिका विद्यालय के समीप चंद्रभान मौर्या पुत्र स्वर्गीय बंशी मौर्या ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने मकान में
विस्तार
उत्तर प्रदेश: नगर के पट्टी खुर्द स्थित कच्ची सड़क गंगा देवी बालिका विद्यालय के समीप चंद्रभान मौर्या पुत्र स्वर्गीय बंशी मौर्या ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने मकान में ही फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक के माता और पिता पहले ही स्वर्गवासी हो चुके हैं मृतक की पत्नी मिना देवी पिछले कुछ दिनों से अपने मायके जमालपुर में ही रहती थी और जमालपुर में स्थित कस्तूरबा गांधी स्कूल में रसोइया हेड पर कार्यरत थी।मृतक चंद्रभान मौर्या को दो बच्चे भी थे बड़ा बेटा अभिषेक मौर्या 21 वर्ष व आकांक्षा मौर्या 19 वर्ष की है।पड़ोसियों ने बताया कि
इधर कुछ दिनों से चंद्रभान मौर्या अकेला अकेला सा रहता था और परेशान भी रहता था व आस पास के लोगों से बातचीत भी करना बंद कर दिया था सुबह से युवक घर से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों मृतक के बेटे अभिषेक को जानकारी दी। जब मृतक का बेटा अन्दर जा कर देखा तो उसके होस उड़ गए उसने इसकी जानकारी 112 पर दी मौके पर पहुंची पी आर वी की टीम ने इसकी जानकारी अहरौरा थाना को दी सूचना मिलते ही तुरन्त घटना स्थल पर थाना प्रभारी निरक्षक सदानंद सिंह अपने टीम के साथ पहुंचक कर छान बिन करते हुए इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी और मृतक के शरीर को नीचे उतरवाते हुए शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गए।