Contact for Advertisement 9650503773


हरियाना: राजकीय महाविद्यालय नारनौल में विश्व पृथ्वी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया 
 

- Photo by :

  Published by: Satish , Date: 22/04/2024 03:07:16 pm Share:
  • Published by: Satish ,
  • Date:
  • 22/04/2024 03:07:16 pm
Share:

संक्षेप

हरियाना: राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब और भूविज्ञान विभाग के सानिध्य में 22 अप्रैल सोमवार को  विश्व पृथ्वी दिवस प्राचार्य डॉ.पूर्ण प्रभा की अध्यक्षता में बड़े धूमधाम से मनाया गया।     

विस्तार

हरियाना: राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब और भूविज्ञान विभाग के सानिध्य में 22 अप्रैल सोमवार को  विश्व पृथ्वी दिवस प्राचार्य डॉ.पूर्ण प्रभा की अध्यक्षता में बड़े धूमधाम से मनाया गया।     

प्राचार्य डॉ.पूर्ण प्रभा ने विधार्थियों को इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि हमें पृथ्वी मां को बचाने हेतु तन मन धन से सभी प्रयास करने चाहिए और इस वसुंधरा को सुन्दर बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए तथा इस तरह की सभी गतिविधियों में  विधार्थियों को हिस्सा लेना चाहिए। जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है। 


इस अवसर पर महाविद्यालय के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि हमें इस पृथ्वी मां को बचाने हेतु जल जंगल और जमीन व जीव का हमेशा संरक्षण करना चाहिए और इन्हें बचाने हेतु सदा प्रयत्नशील रहना चाहिए।  भू-विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ जयपाल ने बताया कि प्रकृति  के संरक्षण और संवर्धन के लिए पेड़ पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगाने का आह्वान किया। कार्यक्रम सह संयोजक डॉ सोनू जागलान ने विधार्थियों को  पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। 


  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिनियर प्रोफेसर डॉ.महेन्द्र मुदव की महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। विश्व पृथ्वी दिवस समारोह के अवसर पर सभी विद्यार्थियों को  नोडल अधिकारी डॉ चंद्र मोहन  के द्वारा प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा अदगिल, डॉ.संजय तंवर,  डॉ.सतीश सैनी, डॉ. सुभाष, डॉ.सपना याधिक से अधिक पेड़ लगाने और पर्यावरण को बचाने की शपथ दिलवाई गई।  साथ ही साथ  सिनियर प्रोफेसर डॉ मुकेश यादव के दिशा निर्देशन में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर  विधार्थियों को जागरूक करने के लिए  पर्यावरण को बचाने के लिए एक जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया, उनके द्वारा पक्षियों को गर्मी से बचाव हेतु वृक्षों पर पानी के शिकोरे लगवाएं गए।