-
☰
बांग्लादेश : अत्याचार के विरोध में दादरी में कैंडल मार्च, दीपू चंद दास को दी श्रद्धांजलि
- Photo by : social media
संक्षेप
बांग्लादेश: अत्याचार के विरोध में दादरी में निकाला गया कैंडल मार्च निकला गया। आज दिनांक 25/12/2025 दिन बृहस्पतिवार को बांग्लादेश में निर्दोष दीपू चंद दास की निर्मम हत्या व हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में राष्ट्रीय युवा लोकमंच एक सामाजिक संस्था की तरफ से दादरी नगर में रेलवे रोड से होते जीटी रोड तहसील परिसर में शहीद स्तंभ तक कैंडल मार्च निकाला गया।
विस्तार
बांग्लादेश: अत्याचार के विरोध में दादरी में निकाला गया कैंडल मार्च निकला गया। आज दिनांक 25/12/2025 दिन बृहस्पतिवार को बांग्लादेश में निर्दोष दीपू चंद दास की निर्मम हत्या व हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में राष्ट्रीय युवा लोकमंच एक सामाजिक संस्था की तरफ से दादरी नगर में रेलवे रोड से होते जीटी रोड तहसील परिसर में शहीद स्तंभ तक कैंडल मार्च निकाला गया। दीपू चंद्र दास की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मोन और प्रार्थना की राष्ट्रीय युवा लोकमंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट राजीव सिंघल ने बांग्लादेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की इस कैंडल मार्च में जग भूषण गर्ग संस्था के नगर अध्यक्ष मधुर सिसोदिया, राजेश गोयल मनोज वर्मा लोकेश शर्मा अमित जैन हिमांशु कौशिक संगीता रावल सुभाष बजरंगी प्रीति बघेल बॉबी देवी कैलाश नाथ मिश्रा राजकुमारी देवी रामनिवास की विधूड़ी डॉक्टर आरके चौधरी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बिहार: BTRL Exchange के माध्यम से युवाओं को बेरोजगारी से बाहर निकालने की पहल
महाराष्ट्र: कोल्हापुर में एंबरग्रीस तस्करी का भंडाफोड़, 5.28 करोड़ का माल जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: माघ मेला 2026 संगम पर पांटून पुल होंगे भगवा रंग में तैयार
हरियाणा: नारनौल में अरावली बचाओ आंदोलन: युवा कांग्रेस ने किया विरोध मार्च, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा