-
☰
बिहार: जेएनवी में 1995 बैच का पूर्व छात्र मिलन समारोह हुआ सम्पन्न
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रेवार, नवादा में रविवार को विद्यालय के 1995 बैच के द्वारा पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह आयोजित की गई।
विस्तार
बिहार: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रेवार, नवादा में रविवार को विद्यालय के 1995 बैच के द्वारा पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम मुख्य अतिथि जिला विकास आयुक्त नीलिमा साहू, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामानंद तिवारी एवं रेनेसा के अध्यक्ष रविचंद्र प्रभाकर, कार्यक्रम आयोजन के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी तथा बान के सचिव रामबाबू पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य ने मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। उप-विकास आयुक्त ने कहा कि कठिन परिश्रम एवं अनुशासन से ही कामयाबी मिलती है। उन्होंने कहा कि इससे बड़ा से बड़ा पद प्राप्त किया जा सकता है। प्राचार्य ने छात्रों को कैरियर परामर्श देकर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में एलुमनाई डॉ. शैलेंद्र कुमार प्रसून, रैंबो एवं विद्यालय के वर्तमान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। रेनेसा के द्वारा विद्यालय के पूर्व शिक्षकों, वर्तमान शिक्षकों सहित विद्यालय के 2025 की बोर्ड परीक्षा में वर्ग दशम एवं द्वादश में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेंद्र चौधरी, रविचंद्र प्रभाकर, डॉ. नीरज कुमार, महेश कुमार, सौरभ कुमार, ओमप्रकाश तथा अन्य छात्रों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच संचालन और उद्घोषक का कार्य विद्यालय के शिक्षक राम एकबाल कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सुरेंद्र चौधरी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी हरेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
बिहार: BTRL Exchange के माध्यम से युवाओं को बेरोजगारी से बाहर निकालने की पहल
महाराष्ट्र: कोल्हापुर में एंबरग्रीस तस्करी का भंडाफोड़, 5.28 करोड़ का माल जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: माघ मेला 2026 संगम पर पांटून पुल होंगे भगवा रंग में तैयार
हरियाणा: नारनौल में अरावली बचाओ आंदोलन: युवा कांग्रेस ने किया विरोध मार्च, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा