Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: टी.एस. कॉलेज, हिसुआ में एनएसएस ने शुरू किया चार दिवसीय स्वच्छता एवं पौधारोपण अभियान

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 08/01/2026 11:15:00 am Share:
  • बिहार
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 08/01/2026 11:15:00 am
Share:

संक्षेप

बिहार: राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, टी. एस. कॉलेज, हिसुआ (नवादा) के तत्वावधान में तथा प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. संजय कुमार चौहान के निर्देशन में आगामी राष्ट्रीय युवा दिवस

विस्तार

बिहार: राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, टी. एस. कॉलेज, हिसुआ (नवादा) के तत्वावधान में तथा प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. संजय कुमार चौहान के निर्देशन में आगामी राष्ट्रीय युवा दिवस एवं गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए चार दिवसीय स्वच्छता अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ आज दिनांक 07 जनवरी 2026 से किया गया। यह अभियान 10 जनवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पवन कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवकों को दो समूहों में विभाजित किया गया। छात्राओं के समूह का नाम “रानी लक्ष्मीबाई” रखा गया, जिसकी नेतृत्वकर्ता लक्ष्मी कुमारी थीं, जबकि छात्रों के समूह का नाम “महाराणा प्रताप” रखा गया, जिसका नेतृत्व कार्तिक कुमार ने किया। दोनों ही समूहों के स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह, अनुशासन एवं समर्पित भाव से श्रमदान करते हुए महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया।

कार्यक्रम के दौरान सभी स्वयंसेवकों ने अपने-अपने नाम से एक-एक पौधा रोपित किया तथा उसकी नियमित देखरेख करने की शपथ भी ली। पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्वयंसेवकों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वच्छ और हरित समाज के निर्माण में निरंतर योगदान देंगे। अंत में प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. संजय कुमार चौहान ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए साफ-सफाई, पर्यावरण संरक्षण एवं समाज के प्रति युवाओं की जिम्मेदारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी और ऐसे सकारात्मक प्रयासों से ही “विकसित भारत @2047” का सपना साकार हो सकता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार एवं एनएसएस स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही।


Featured News