-
☰
बिहार: 21 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई पुलिस अवर निरीक्षक की प्रारंभिक लिखित परीक्षा
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
बिहार: बिहार सरकार के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर चयन हेतु अभ्यर्थियों की प्रारंभिक लिखित परीक्षा आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को नवादा जिले के कुल 21 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
विस्तार
बिहार: बिहार सरकार के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर चयन हेतु अभ्यर्थियों की प्रारंभिक लिखित परीक्षा आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को नवादा जिले के कुल 21 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। परीक्षा के सुचारु एवं शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा व्यापक एवं सुदृढ़ व्यवस्थाएँ की गई थीं। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों के आसपास कड़ी निगरानी रखी गई, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा अनुचित गतिविधि की संभावना नहीं रही। प्रथम पाली में कुल 10,008 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 7,241 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि द्वितीय पाली में कुल 10,004 परीक्षार्थियों में से 7,316 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित सभी मानकों एवं दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया गया। प्रवेश, जांच, बैठने की व्यवस्था, प्रश्न-पत्र वितरण एवं उत्तर पुस्तिका संकलन की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं व्यवस्थित रही। जिला प्रशासन द्वारा किए गए समुचित प्रबंधों के फलस्वरूप परीक्षा जिले के सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई। संपूर्ण परीक्षा अवधि में जिले की विधि-व्यवस्था सामान्य बनी रही तथा किसी भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई।
उत्तर प्रदेश: खाना बनाने को लेकर पत्नी ने कटी पति की जुब्नान, इलाके में मची सनसनी
उत्तर प्रदेश: बीएलओ ड्यूटी के दौरान महिला शिक्षिका से अभद्रता, जान से मारने की धमकी का मामला
उत्तराखंड: विष्णु लोक कॉलोनी में मकर संक्रांति उत्सव: सेवा, संस्कार और सामाजिक समरसता का संदेश
बिहार: कौआकोल में नए थानाध्यक्ष ने संभाला पदभार
बिहार: मिड-डे-मील में लापरवाही पर भड़के अभिभावक, DEO का सख्त रुख दोषियों पर गिरेगी गाज