-
☰
बिहार: प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज महिला क्रिकेट सीरीज में रेड टीम ने 157 रन से जीत हासिल की
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन हुआ।
विस्तार
बिहार: प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन हुआ। इंटर विद्यालय नारदीगंज खेल मैदान में रविवार को पीसीसी ब्लू महिला क्रिकेट क्लब,यूपी व पीसीसी रेड महिला क्रिकेट क्लब बिहार के बीच क्रिकेट मैच हुआ। आयोजक बबलू वर्मा ने कहा पीसीसी रेड क्रिकेट क्लब बिहार ने जीत हासिल किया। यह टीम 29 ओभर चार बाल में दस विकेट खोकर 240 रन बनाया। इसके जबाब में टीम ब्लू ने 25 ओभर तीन गेंद में 83 रन बनाकर आल आउट हो गया। रेड टीम ने 157 रन से जीत हासिल किये। मैन आफ द मैच रेड टीम के कप्तान मुस्कान वर्मा बनी। उन्होंने कहा तीन मैचों का सीरीज का पहला मैच शुरु हुआ है। यह मैच 37 ओभर का है। मुख्य अतिथि मुखिया अमिता देवी,जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयराम प्रसाद कुशवाहा, जागरण पंचायत क्लब,हंड़िया के अध्यक्ष दीपू कुमार बाला जी,वीमेंस क्लब के अध्यक्ष रेखा वर्मा,समाजसेवी विकास कुमार समेत अन्य ने फीता काटकर विधिवत उदघाटन किये। पीसीसी ब्लू महिला क्रिकेट क्लब ,यूपी की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बिहार: BTRL Exchange के माध्यम से युवाओं को बेरोजगारी से बाहर निकालने की पहल
महाराष्ट्र: कोल्हापुर में एंबरग्रीस तस्करी का भंडाफोड़, 5.28 करोड़ का माल जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: माघ मेला 2026 संगम पर पांटून पुल होंगे भगवा रंग में तैयार
हरियाणा: नारनौल में अरावली बचाओ आंदोलन: युवा कांग्रेस ने किया विरोध मार्च, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा