Contact for Advertisement 9650503773


Jhalkari Bai:  हर्षोल्लास के साथ मनाई गई वीरांगना झलकारी बाई की जयंती, कौन हैं झलकारी बाई जाने ?  
 

Jhalkari Bai:  हर्षोल्लास के साथ मनाई गई वीरांगना झलकारी बाई

Jhalkari Bai: हर्षोल्लास के साथ मनाई गई वीरांगना झलकारी बाई की जयंती कौन हैं झलकारी बाई जाने ? - Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Bhoopendra Singh , Date: 25/11/2023 05:22:00 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Bhoopendra Singh ,
  • Date:
  • 25/11/2023 05:22:00 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: बीते दिन नगर के मोहल्ला सिकंदरपुरा स्थित कबीर चौरा आश्रम  में वीरांगना झलकारी बाई कोरी की 193 जयंती के साथ मनाई गई। इस दौरान समाज के सैकड़ो लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। वीरांगना झलकारी बाई की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी ने बताया कि उनकी समाज में जन्मी झलकारी बाई कोरी ने महारानी लक्ष्मीबाई के साथ  कंधे से कंधा मिलाकर अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: बीते दिन नगर के मोहल्ला सिकंदरपुरा स्थित कबीर चौरा आश्रम  में वीरांगना झलकारी बाई कोरी की 193 जयंती के साथ मनाई गई। इस दौरान समाज के सैकड़ो लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। वीरांगना झलकारी बाई की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी ने बताया कि उनकी समाज में जन्मी झलकारी बाई कोरी ने महारानी लक्ष्मीबाई के साथ  कंधे से कंधा मिलाकर अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। 

उनकी शहादत को समाज कभी नहीं भूलेगा। जिला कोरी समाज के जिला अध्यक्ष व राठ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरचंद अनुरागी ने वीरांगना की जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह बचपन से ही वीर थी और उन्होंने बाल्यावस्था में ही शेर का शिकार कर अपनी वीरता का परिचय दे दिया था।
 

इस दौरान समाज के संरक्षक ध्रुराम अनुरागी,काशी प्रसाद, ज्ञानी कोरी, बैनी प्रसाद, मुन्नालाल, मानसिंह, मेेंंकूलाल नेता, लक्ष्मी प्रसाद (शिक्षक),परमलाल, राजेंद्र अनुरागी,दुर्गा प्रसाद,जयकिशन कबीर, संजय वर्मा सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।