Contact for Advertisement 9650503773


The 37th District Children's Sports Trial and Educational: जिला स्तर खेलों के आयोजन में बालक-बालिकाओं ने  लिए भाग  

The 37th District Children's Sports Trial and Educational: जिला स्तर खेलों के आयोजन में बालक-बालिकाओं ने लिए भाग - Photo by : Ncr samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Bhoopendra Singh , Date: 18/11/2023 05:10:19 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Bhoopendra Singh ,
  • Date:
  • 18/11/2023 05:10:19 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: हमीरपुर सरीला कस्बे के महिपाल सिंह क्रीड़ा स्थल में 37वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ट्रायल एंव शैक्षिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक बालक वर्ग मौदहा प्रथम, बालिका वर्ग में सरीला प्रथम, जूनियर बालक- बालिका वर्ग में मुस्करा प्रथम स्थान पर रहे।

विस्तार

 

उत्तर प्रदेश: हमीरपुर सरीला कस्बे के महिपाल सिंह क्रीड़ा स्थल में 37वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ट्रायल एंव शैक्षिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक बालक वर्ग मौदहा प्रथम, बालिका वर्ग में सरीला प्रथम, जूनियर बालक- बालिका वर्ग में मुस्करा प्रथम स्थान पर रहे।

शुक्रवार को 37 वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ट्रायल एवँ शैक्षिक समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह खंड शिक्षा अधिकारी सरीला आशीष चौहान खण्ड विकास अधिकारी रवि प्रताप संचालक ब्लॉक अध्यक्ष सरीला रवि राजपूत राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

 प्रतियोगिता में कबड्डी प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में मौदहा ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय गढ़ा प्रथम एवं सरीला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय खेड़ा शिलाजीत द्वितीय, बालिका वर्ग में सरीला के प्राथमिक विद्यालय खेड़ा शिलाजीत विजेता एवं कुरारा प्राथमिक विद्यालय उपविजेता रही। जूनियर स्तर पर बालक एवँ बालिका वर्ग में मुस्करा ब्लाक के यूपीएस महेरा विजेता व गोहाण्ड के यूपीएस अमगांव उपविजेता रही। जिम्नास्टिक में प्राथमिक विद्यालय गढ़ा की टीम विजेता रही। खंड शिक्षा अधिकारी आशीष चौहान ने सभी छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संरक्षक अनिल जी मंत्री राजीव कुमार ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सरीला रामरतन जी मुस्करा ब्लॉक व्यायाम शिक्षक उमेश जी एवं स्कोरिंग केशव अनुरागी एवं हरिमोहन गुप्ता इस मौके पर जिला व्यायाम शिक्षक रावेंद्र सिंह गौर, ,बी, आर,सी, रमाशंकर यादव, पवन कुमार पाल, हरीराम, रमेशचंद्र एवं समस्त ब्लॉक के व्यायाम शिक्षक मौजूद रहे।