-
☰
छत्तीसगढ़: उधार राशि मांगने पर विवाद एवं चाकू से हमला करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार, पुलिस ने कसा शिंकजा
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
छत्तीसगढ़: दिनांक 04.01.2026 को प्रार्थी रामलोचन साहू उम्र 33 साल निवासी खम्हरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि में खम्हरिया बाईपास रोड में चखना दुकाना चलाता हूं अमर पाल निवासी
विस्तार
छत्तीसगढ़: दिनांक 04.01.2026 को प्रार्थी रामलोचन साहू उम्र 33 साल निवासी खम्हरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि में खम्हरिया बाईपास रोड में चखना दुकाना चलाता हूं अमर पाल निवासी खम्हरिया का चखना दुकान स्थित है अमर पाल को 4000/- रूपए तीन साल पहले उधारी दिया था अमर पाल चखाना दुकान के पास आज दिनांक 04.01.2026 के रात्रि करीब 08:40 बजे बाईपास रोड थान खम्हरिया के पास में और ललित सिन्हा के साथ गये थे और मेरे उधारी दिये गये रकम को मांगने पर अभी नही है 15-16 दिनों बाद दूंगा बोले तो, बोला कि बहुत दिनों से दिया हूं 15-16 दिनों में दे देना बोलने पर नहीं दूंगा बोलते हुये अश्लील गालियां देते हुये आज तुझे देख लूंगा कहा तो उसे एक झापड मार दिया फिर अगर पाल जान से मारने की धमकी देते हुये अपने दुकान के काउंटर में रहते सब्जी काटने वाले चाकू को मारने के लिये दिखा रहा था फिर में वापस अपने दुकान जा रहा था उसी समय अमर पाल एवं उसका छोटा भाई भुवन पाल आया और दोनों एक राय होकर अश्लील गाली गलौज करते भुवन पाल द्वारा तुम मेरे भाई अमर पाल से पैसा मांगकर वाद विवाद करते हो बोलकर सब्जी काटने वाले चाकू से गले के पास मारकर चोट पहुचाया है। कि रिपोर्ट पर धारा- 296,351(3),118(1),3(5) बीएनएस सदर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं एसडीओपी बेमेतरा श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खम्हरिया निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा को थाना स्टाफ के साथ प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में लगाया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी भुवन पाल उर्फ दादु पाल एवं अमर पाल उर्फ बडे दादु से पुछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी 1. भुवन पाल उर्फ दादु पाल पिता रमेश पाल उम्र 20 साल 02. अमर पाल उर्फ बडे दादु पिता रमेश पाल उम्र 22 साल दोनो निवासी वार्ड नंबर 15 थान खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा को दिनांक 05.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खम्हरिया निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, प्रधान आरक्षक अजय लहरे, आरक्षक मुकेश कुमार चंद्रवंशी, सौरभ सिंह, लेखराम सिन्हा, रमन चंद्राकर सहित थाना खम्हरिया के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
Delhi Gate: तुर्कमान गेट हिंसा, 200 उपद्रवी शामिल, सपा सांसद पर आरोप, पुलिस भेजेगी नोटिस
छत्तीसगढ़: पशु क्रूरता मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, खम्हरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बिहार: हंडिया पंचायत के जहानपुर में एकदिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का सफल आयोज
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री आवास योजना, शाहपुर तिगड़ी: जर्जर फ्लैट और अपात्र आवंटन से बढ़ी चिंता
उत्तर प्रदेश: अहरौरा में गैंगस्टर एक्ट के तहत दो ईनामिया आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई